CG लाखों की लूट ब्रेकिंग: बिजली आफिस के अभियंता कार्यालय में चाकू की नोक पर 13 लाख की लूट….चार नकाबपोश बदमाशों ने की लूट…

बिलासपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। बिलायपुर के कनीय अभियंता कार्यालय में 13 लाख की लूट हुई है।

CG लाखों की लूट ब्रेकिंग: बिजली आफिस के अभियंता कार्यालय में चाकू की नोक पर 13 लाख की लूट….चार नकाबपोश बदमाशों ने की लूट…
CG लाखों की लूट ब्रेकिंग: बिजली आफिस के अभियंता कार्यालय में चाकू की नोक पर 13 लाख की लूट….चार नकाबपोश बदमाशों ने की लूट…

Loot of CG Lakhs Breaking: 13 lakhs looted at knife point in Engineer's office of Electricity Office

 

बिलासपुर 14 नवंबर 2022। बिलासपुर। न्यायधानी में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच बिलासपुर सहायक अभियंता कार्यालय में 13 लाख रुपये की लूट की खबर सामने आ रही है। घटना बिलासपुर के दयालबंद स्थित सहायक अभियंता कार्यालय की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक सहायक अभियंता कार्यालय में लूट की वारदात के बाद नकाबपोश लूटेरे मौके से फरार हो गये।

लूट की ये वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में हुई है। जानकारी के मुताबिक ATP आपरेटर बिरेंद्र सोनवानी के गले में चाकू अड़ाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। शहर के बींचोबीच हुई इस पूरी घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इधर घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी है। पूरी वारदात को चार नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया है ।

 

बिलासपुर SP पारूल माथुर नै बताया कि बिजली कार्यालय में बिल कलेक्शन मशीन लगा हुआ था, जहां आपरेटर के गले में चाकू अड़ाकर 13 लाख रुपये की लूट हुई है। वारदात के वक्त आपरेशन जमा हुए बिल की रकम की गिनती कर रहा था। उसी दौरान चार नकाबपोश दफ्तर में घुसे और 13 लाख लूटकर फरार हो गये। सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर है। वहीं एसपी पारूल माथुर भी मौकेमौजूद हैं।