CG VIDEO ब्रेकिंग: शराब दुकान खुली तो युवक ने उतारी आरती... नारियल फोड़े... लोगों को बांटा प्रसाद... फिर लगाए भूपेश सरकार की जय-जयकार के नारे.... देखें बिलासपुर और रायपुर में शराब के शौकीनों का VIDEO......

CG VIDEO ब्रेकिंग: शराब दुकान खुली तो युवक ने उतारी आरती... नारियल फोड़े... लोगों को बांटा प्रसाद... फिर लगाए भूपेश सरकार की जय-जयकार के नारे.... देखें बिलासपुर और रायपुर में शराब के शौकीनों का VIDEO......

रायपुर 27 मई 2021। प्रदेश में लॉकडाउन के साथ शराब दुकानों को भी खोल दिया गया है। बिलासपुर और रायपुर में तो बाकायदा शराब के शौकीनों ने नारियल फोड़ा, दुकान की आरती उतारी और लोगों में प्रसाद तक बांटकर सरकार के जयकारे लगाए। देशी शराब की दुकानें खोली गईं तो लोग खुशी से झूम उठे हैं। दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बांस-बल्ली लगाई गई थी। सबसे पहले उन बल्लियों पर अगरबत्ती जलाई। फिर शराब दुकान के बाहर थाली में प्याला रखकर आरती उतारी और नारियल फोड़ा।

 

देशी शराब की दुकानों को बुधवार से खोल दिया गया है। शराब दुकानों का ताला क्या खुला शराबियो में खुशी की लहर दौड़ गई। शराब दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते रहे। ऐसे में बिलासपुर के शनिश्चरी बाजार में दुकान खुली तो स्थानीय निवासी नान्हू केवट शराब लेने के लिए वहां पहुंचा। मंदिर जाने की तरह हाथों में आरती की थाली और नारियल लेकर आया था। ऐसा ही नजारा रायपुर और सामौद में भी देखने को मिला। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगाई गई बल्लियों पर अगरबत्ती जलाई।


वहां दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बांस-बल्ली लगाई गई थी। नान्हू केवट ने सबसे पहले उन बल्लियों पर अगरबत्ती जलाई। फिर शराब दुकान के बाहर थाली में प्याला रखकर आरती उतारी और नारियल फोड़ा। इसके बाद शराब खरीदी। इस दौरान एक युवक ने उसे टोका और ऐसा करने से मना किया तो नान्हू ने सरकार के जयकारे लगाए और उसी में धमका भी दिया। भूपेश सरकार के जय-जयकार के नारे लगाए।

 

देखिए वीडियो