Liquor Price Hike : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर,1 अप्रैल से लगेगा झटका, शराब और बीयर होगी महंगी, जानिए नई कीमत…

1 अप्रैल से शराब और बीयर महंगी हो जाएगी.

Liquor Price Hike : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर,1 अप्रैल से लगेगा झटका, शराब और बीयर होगी महंगी, जानिए नई कीमत…
Liquor Price Hike : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर,1 अप्रैल से लगेगा झटका, शराब और बीयर होगी महंगी, जानिए नई कीमत…

Liquor Price Hike: Big news for liquor lovers, there will be a shock from April 1

नया भारत डेस्क : 1 अप्रैल से शराब और बीयर महंगी हो जाएगी. प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों जारी की गई नई आबकारी नीति के तहत लाइसेंस फीस और आबकारी शुल्क में बढ़ोतरी किए जाने की वजह से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने पर सभी लाइसेंसी फुटकर दुकानों पर बीयर और देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में बढ़ोतरी होगी.(Liquor Price Hike)

बता दें कि बीयर के केन में औसतन 10 रुपए प्रति केन और बोतल पर 20 रुपए प्रति बोतल की मूल्यवृद्धि होगी. एक प्रमुख कंपनी ने तो मार्च के इन अंतिम दिनों में ही अपने दाम बढ़ा दिए हैं. कुछ और अच्छे ब्रांड की बीयर के दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं. इसी तरह देसी शराब का 42.8 डिग्री तीव्रता का पउवा पहली अप्रैल से 75 रुपए के बजाए 90 रुपए का होगा. (Liquor Price Hike)

36 डिग्री तीव्रता का देसी शराब का पउवा 65 रुपए के बजाए 70 रुपये का बिकेगा. अंग्रेजी शराब के पापुलर ब्रांड के क्वार्टर, अद्धे व बोतल के दामों में भी बढ़ोतरी होगी. अंग्रेजी शराब के क्वार्टर में 15 से 25 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की जाएगी.(Liquor Price Hike)