Lightning havoc in Jashpur: आसमान से आई आफत,आकाशीय बिजली के चपेट में आने से ससुर और बहू की मौत,मौत से परिवार में छाया मातम....
Lightning havoc in Jashpur छत्तीसगढ़ के जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ससुर और बहू की मौत हो गई. दो लोगों की हालत गंभीर है. Jashpur rain




Lightning havoc in Jashpur
जशपुर:छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया. मानसून के साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है. अलग अलग इलाकों में बिजली गिरने से जनहानि के मामले आए हैं. जशपुर में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.(Lightning havoc in Jashpur)
आकाशीय बिजली से दो की मौत: घटना जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत भितघरा के पहाड़ी कोरवा आश्रित ग्राम राजपुर की है. यहां के रहने वाले पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्य ससुर रतिया राम (68) व बहू दीनामती(20) की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई. मृतका की मां मंझनी बाई (50) पति समारू राम गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उनका इलाज चल रहा है.(Lightning havoc in Jashpur)
बगीचा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरु कर दी है. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.- बगीचा थाना प्रभारी प्रदीप सिदार