जिला स्तरीय पेंशन प्रकरण निराकरण शिविर का आयोजन तीन और चार जनवरी को

जिला स्तरीय पेंशन प्रकरण निराकरण शिविर का आयोजन तीन और चार जनवरी को

 

कवर्धा 24 दिसम्बर 2021। जिला कबीरधाम के अधीनस्थ शासकीय कार्यालयों से सेवानिवृत मृत शासकीय कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों, परिवार पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंषन, दुर्ग सुशील गजभिये के निर्देशन में आगामी तीन और चार जनवरी को दो दिवसीय जिला स्तरीय पेंशन प्रकरण निराकरण शिविर का आयोजन कार्यालय जिला कोषालय कबीरधाम परिसर में किया जा रहा है।

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एम.एम.मुस्तफा ने बताया कि जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सूचित किया गया है, कि वे अपने कार्यालय से संबंधित लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कार्यालयीन समय में नियत तिथि एवं स्थान पर उपस्थित संबंधित प्रकरणों को निराकरण करा सकते है।