*शशिकांत गर्ग बने सुरजपुर जिले के सांसद प्रतिनिधि .... उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल...*
संदीप दुबे




केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने आज जिले का सांसद प्रतिनिधि शशि कांत गर्ग को नियुक्त किया है । श्री गर्ग कलेक्टर के बैठकों में व आम जनों के कार्यो में बतौर सांसद प्रतिनिधि अपनी सहभागिता निभाएंगे , सांसद श्रीमती रेणुका सिंह ने उक्ताशय का पत्र सुरजुपर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को प्रेषित किया है । श्री गर्ग केंद्रीय राज्यमंत्री के करीबी माने जाते है । उन्होंने इससे पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष , जिला मंत्री सहित संगठन के विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके है इस नियुक्ति से उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है । नियुक्ति के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें जिस विश्वास से प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है उसमें खरा उतरने का प्रयास करूँगा व बैठक में आमजन की समस्याओं को भी रखूंगा व सभी के समस्याओं को हर सम्भव निभाने का प्रयास करूंगा...