School Timing Change: स्कूलों की टाइमिंग बदली... कक्षाएं इतने से इतने बजे तक होंगी संचालित...जानिए नई टाइमिंग...देखें आदेश...
गरमी की वजह से स्कूली बच्चों पर विपरित असर पड़ रहा है। इधर गरमी का प्रकोप देखते हुए स्कूल के समय का समय बदला गयाहै। school timing change in chhattisgarh order issued




school timing change in chhattisgarh
नया भारत डेस्क : प्रदेश में मौसम की लुकाछिपी के बीच भीषण गरमी भी पड़ रही है। गरमी की वजह से स्कूली बच्चों पर विपरित असर पड़ रहा है। इधर गरमी का प्रकोप देखते हुए स्कूल के समय का समय बदला गयाहै। कवर्धा जिले में स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी हुई है। एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल अब सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं दो पाली में चलने वाले स्कूल पहली पाली में 7.30 बजे से 11.30 बजे और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 11.30 बजे से 4.30 बजे तक चलेंगे।