Launch Of New Phone: 12GB रैम वाले इस दमदार फोन पर मिल रहा रिंग जैसा कैमरा, जानिए इस मोबाइल की खूबियां,कीमत और फीचर्स...देखे डिटेल्स...

Launch Of New Phone: Ring-like camera is available on this powerful phone with 12GB RAM, know the features, price and features of this mobile...see details... Launch Of New Phone: 12GB रैम वाले इस दमदार फोन पर मिल रहा रिंग जैसा कैमरा, जानिए इस मोबाइल की खूबियां,कीमत और फीचर्स...देखे डिटेल्स...

Launch Of New Phone: 12GB रैम वाले इस दमदार फोन पर मिल रहा रिंग जैसा कैमरा, जानिए इस मोबाइल की खूबियां,कीमत और फीचर्स...देखे डिटेल्स...
Launch Of New Phone: 12GB रैम वाले इस दमदार फोन पर मिल रहा रिंग जैसा कैमरा, जानिए इस मोबाइल की खूबियां,कीमत और फीचर्स...देखे डिटेल्स...

Launch Of New Phone: 

 

नया भारत डेस्क : Poco F6 को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी और अब इस फोन की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है. पता चला है कि फोन को 23 मई को शाम 4:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसका टीज़र भी जारी कर दिया है, जिसके साथ टैगलाइन लिखी है, ‘God Mode On’. इसके अलावा फोन के लिए एक फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिससे ये तो कंफर्म हो गया है कि फोन को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा. फोन के टीज़र के साथ इसका रियर पैनल भी देखा जा सकता है, जिससे इसके कैमरा के सेटअप को देखा जा सकता है. (Launch Of New Phone)

पोको ने फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी का भी खुलासा कर दिया है.पोको F6 5G में दो कैमरे अलग-अलग, थोड़े उभरे हुए, सर्कुलर मॉड्यूल के साथ रिंग जैसी फ्लैश यूनिट के साथ देखे जा सकते हैं. पैनल पर एन्ग्रेविंग से ये कंफर्म होता है कि फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा होगा. (Launch Of New Phone)

Poco F6 5G के रियर कैमरा सिस्टम अरेंजमेंट का डिज़ाइन Redmi Turbo 3 की तरह लग रहा है. यहां तक ​​कि टीज़र में जो कलर दिखाई दे रहा है वह रेडमी मॉडल के आइस टाइटेनियम ऑप्शन की याद दिलाता है.

Poco F6 5G भारत में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच 120Hz 1.5K OLED डिस्प्ले, 20 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है. इसे हाल ही में गीकबेंच पर 12GB रैम और Android 14 पर बेस्ड OS के साथ देखा गया था. (Launch Of New Phone)