पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लैंगा क्रिकेट टीम ने पचिरा टीम को दी शिकस्त।




नया भारत सितेश सिरदार:–जाग्रति युवा क्लब के तत्वावधान मे पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्राम लैगा और पचिरा के दरमियान 16 फरवरी दिन शुक्रवार को खेला गया,कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि रणविजय सिंह देव रहे। सर्व प्रथम खिलाड़ी परिचय के बाद टाश प्रक्रिया से खेल प्रारंभ हुई।लैंगा के कप्तान ने टास जीतने के बाद बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओव्हर में 117 रन बटोरे वही प्रतिद्वंद्वी ग्राम पचिरा जिला सूरजपुर के टीम ने लक्ष्य का पिछा करते हुए 12 ओव्हर में फकत 103 रन ही बना सकी। इस तरीके से फाइनल मुकाबला का खिताब ग्राम लैंगा के क्रिकेट टीम ने जीता फाइनल मुकाबले में विजेता टीम ग्राम लैगा को 21000/ नगद एवं ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम ग्राम पचिरा को 11000/ हजार नगद व ट्राफी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब नरेंद्र सिंह मैन ऑफ द मैच नरेंद्र सिंह को दिया गया। अन्य खिलाड़ियों को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि रण विजय सिंह देव उप सरपंच गोरता मुकेश सिंह, किसान कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष साहू पुर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र झारिया, मनबोध दास मानिकपुरी (शिक्षक) लखन राम उइके, महेन्द्र कुमार सिरदार, अम्बिका प्रसाद यादव,दिल साय,राम लाल (सरपंच लैगा) नर्मदा सिरदार,उप सरपंच लैगा, आसपास के खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों को सही दिशा देने के नजरिए से ग्राम लैगा यक़ीनन सराहनीय कार्य कर रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे आने का अवसर मिलेगा। खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को बैट और स्टम्प देकर सम्मानित किया।