CG- शादीशुदा महिला से रेप: 'मैं तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा'... विवाहिता को जाल में फंसाया... फिर जो हुआ.....

Rape of married woman crime news

CG- शादीशुदा महिला से रेप: 'मैं तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा'... विवाहिता को जाल में फंसाया... फिर जो हुआ.....
CG- शादीशुदा महिला से रेप: 'मैं तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा'... विवाहिता को जाल में फंसाया... फिर जो हुआ.....

Crime News

रायगढ़। शादी का प्रलोभन देकर विवाहिता से दुष्कर्म की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्यवाही की। थाना जूटमिल में स्थानीय महिला द्वारा मालखरौदा जिला सक्ती के नीलकंठ बरेठ द्वारा शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। महिला बताई कि नीलकंठ बरेठ से लगभग 07 माह पूर्व जान पहचान हुआ था, नीलकंठ बरेठ माईको फाईनेंस कंपनी में काम करता है और जूटमिल क्षेत्र में रहता था। 

महिला बताई कि नीलकंठ उसके घर भी आना जाना किया था जो अपना प्रेम प्रस्ताव रख कर शादी करना कहता था। महिला बताई कि दिनाँक 11.02.2024 को घर पर अकेली थी उसी रात नीलकठ बरेठ आया और शादी करने का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और शादी करूंगा कहकर बिलासपुर ले गया और वहाँ भी शारीरिक संबंध बनाया। 

अब नीलकंठ बरेठ शादी करने से इंकार कर रहा है। युवती के लिखित आवेदन पर जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा दुष्कर्म का अपराध नीलकंठ बरेठ (25 साल) पर दर्ज कर महिला अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के फरार होने से पूर्व गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।