कुसमुंडा D.A.V. स्कूल में लिटिल चैम्प खेल बोन्नजा हुआ संपन्न,मिली 12 कमरों की सौगात,मुख्य महाप्रबंधक हुये शामिल.....

कुसमुंडा D.A.V. स्कूल में लिटिल चैम्प खेल बोन्नजा हुआ संपन्न,मिली 12 कमरों की सौगात,मुख्य महाप्रबंधक हुये शामिल.....
कुसमुंडा D.A.V. स्कूल में लिटिल चैम्प खेल बोन्नजा हुआ संपन्न,मिली 12 कमरों की सौगात,मुख्य महाप्रबंधक हुये शामिल.....

नयाभारत  कोरबा D.A.V पब्लिक स्कूल Secl कुसमुंडा में एलकेजी, यूकेजी, कक्षा पहली व कक्षा दूसरी के बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता इन्दिरा स्टेडियम आदर्श नगर कुसमुंडा में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय मिश्रा मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल कुसमुंडा, विशिष्ट अतिथि एसईसीएल कुसमुंडा के अधिकारी आलोक, रमन्ना व वीरेंद्र कुमार थे, अध्यक्षता सी.एम.पाण्डेय प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल कुसमुंडा ने की। इस लिटिल चैम्प खेल बोन्नजा में एलकेजी के बच्चों का 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता छात्रों में प्रथम दिव्यांश श्रीवास, द्वितीय रितेश यादव, तृतीय आरव झा छात्राओं में भावन देवांगन, अनुराधा सिंह, प्रांजलि कक्षा पहली में पिरामाइड दौड़ में प्रथम आर्यन राठौर, द्वितीय विकास यादव, नैतिक, छात्राओं में प्रज्ञा उपाध्याय, आरोही बघेल, काशिव तिवारी, मैथेमेटिकल दौड़ में लक्ष्य चौहान, अभिनव कुमार, केशव प्रसाद, श्रेष्ठ नाहक, वेदांशी दुबे, वंशिका महंत। 

100 मीटर दौड़ में सिख एहद,प्रवस साहू, प्रियांशु सिंह, अदिति सोन, नव्या जायसवाल, श्वेता सिंह, मेडक दौड़ में अनय भारद्वाज,अनस अली,लक्ष्य चौहान, सुनिधि कंवर,लकिता दिवाकर,कक्षा दूसरी बलून दौड़ में पावस साहू,शौर्य सिंह, शेख,छात्राओं में अदिति गोभिल,नायरा हुसैन, हर्षिता शर्मा, नियती साहू, यूकेजी के बच्चों का सेड फीलिंग प्रतियोगिता में शंकर कुमार, दिव्यांशु भगत, आरव शर्मा, निधि कुमारी,परी,प्राची कुर्रे, बैलेंसिंग द बाल में अरदीप कुजुर रिद्धिमन सिंह वेदांस साहू,वेदप्रकाश साहू,उमायरह फातिमा,आरोही,आराध्या, सहित अनेकों प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं में छोटे छोटे बच्चों ने भाग लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को गोल्ड मेडल व द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मिश्रा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल कूद की हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है, खेल कूद से हमारा शरीर स्वस्थ्य एवं तंदुरुस्त रहता है, खेल कूद से हम फिजिकली फीट होते हैं,बीमारी हम लोगों को नही हो सकती आज आजकल के बच्चे तो खेल कूद कम मोबाइल की दुनिया में चलते जा रहे हैं, हमे मोबाइल से दूरी बना खेलकूद में ध्यान देना चाहिए, खेलकूद से मन एकाग्र होता है, डीएवी स्कूल कुसमुंडा में क्लास रूम की कमी थी जिस कारण बच्चों को परेशानी हो रही थी उनकी समस्या को देखते हुए मिश्रा ने डीएवी स्कूल में नए भवन बना,12 कमरों की स्वीकृति दे दी और कहा की यह भवन इसी सत्र में बना दिया जायेगा, वही प्राचार्य पाण्डेय ने मुख्य महाप्रबंधक के नए भवन की सौगात दिए जाने का आभार व्यक्त किए और कहा की नए 12 कमरे मिल जाने से सभी अभिभावकों को समस्या दूर हो जाएगी। इस अवसर पर बच्चों के परिजनों के साथ, विद्यालय परिवार के गायत्री साहू पीटी शिक्षक,आर.डी. लोगन पीटी शिक्षक,संध्या सिंह चौहान,स्वर्णा, दयानिधि झंकार,डी.के. श्रीवास्ताव, भुवनेश्वरी जायसवाल,अर्पिता मिश्रा, मोनिका भौमिक, शंकर टिकेदार,सुमन नारंग सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।