BCCI ने की घोषणा: रोहित की जगह विराट के उपकप्तान होंगे राहुल.... टेस्ट में हिटमैन के ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी.... साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट संग संभालेंगे मोर्चा.....

BCCI ने की घोषणा: रोहित की जगह विराट के उपकप्तान होंगे राहुल.... टेस्ट में हिटमैन के ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी.... साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट संग संभालेंगे मोर्चा.....

...

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया है। वे रोहित शर्मा की जगह लेंगे। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग चोट से एक बड़ा झटका लगा था। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर ओपनर शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे से ठीक पहले उन्हें चोट लग गई। रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था। रोहित की अनुपस्थिति में अब दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को ये जिम्मेदारी दी गई है। 

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया है। इसके साथ ही रोहित की अनुपस्थिति में राहुल के साथ मयंक अग्रवाल 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर खेल सकते हैं। वहीं सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा की जगह प्रियंक पंचाल को मौका दिया है। रोहित की अनुपस्थिति में टीम की बड़ी जिम्मेदारी संभालने के साथ केएल राहुल के पास दक्षिण अफ्रीका में अपना रिकॉर्ड भी बेहतर करने का भी मौका होगा। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। 

केएल राहुल मौजूदा समय में बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में राहुल ने अपनी उपयोगिता साबित की है। इंग्लैंड दौरे से उनको टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला था और उन्होंने 8 पारियों में 39.38 की औसत के साथ कुल 315 रन बनाए थे। राहुल ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। अब तक खेले 40 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 35.17 की औसत के साथ 2321 रन देखने को मिले हैं। 68 पारियों में राहुल ने 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।