CG- EE सस्पेंड BREAKING: खैरागढ़ उपचुनाव 2022.... निर्वाचन कार्य में भारी लापरवाही.... कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित.... जानिए मामला.....
Khairagarh Bye Election 2022 Chhattisgarh EE Suspended Collector immediate effect




Khairagarh Bye Election 2022 Chhattisgarh, Executive Engineer Suspended
Executive Engineer Suspended:राजनांदगांव 10 अप्रैल 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यपालन अभियंता चन्द्रशेखर बेलचंदन को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। बिना कलेक्टर की अनुमति के मुख्यालय से प्रवास करने, बिना पूर्व स्वीकृति लिए अवकाश पर प्रस्थान करने एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की उपेक्षा करने के कारण निलंबन किया गया है। (Executive Engineer Suspended)
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग राजनांदगांव चन्द्रशेखर बेलचंदन को विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के तहत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ के लिए सौंपे गए दायित्वों लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। (Khairagarh Bye Election 2022 Chhattisgarh, Executive Engineer Suspended)
उल्लेखनीय है कि कार्यपालन अभियंता चन्द्रशेखर बेलचंदन द्वारा बिना कलेक्टर की अनुमति के मुख्यालय से प्रवास करने, बिना जिला निर्वाचन अधिकारी के पूर्व स्वीकृति लिए अवकाश पर प्रस्थान करने एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की उपेक्षा करने के कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अधीन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। (Executive Engineer Suspended)
कार्यपालन अभियंता बेलचंदन को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला रहेगा। कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग राजनांदगांव चन्द्रशेखर बेलचंदन को कई बार कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद भी कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उपेक्षा की गई, जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया है। (Khairagarh Bye Election 2022 Chhattisgarh, Executive Engineer Suspended)