CG- जॉब अलर्ट: युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर... चार जिलों में लगेगा प्लेसमेंट कैंप... ऐसे करें आवेदन... देखें डिटेल....
23 एवं 25 को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर




Job News, Placement camp will be held in these districts, Apply like this
अम्बिकापुर। जिला उप संचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर द्वारा 23 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत बतौली के सभाकक्ष में एवं 25 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत सीतापुर के सभाकक्ष में प्रातः 11 से अपराह्न 1 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में लाईफ मित्र के 44 पद, ऑनरॉल एम्पलाई के 2 पद एवं सेल्फ सपोर्ट के 1 पद पर भर्ती किया जाएगा। लाईफ मित्र के लिए कार्य के अनुसार कमीशन एवं अन्य पद के लिए 15 से 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है। 10वीं या 12वीं पास एवं कम्प्यूटर में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण युवा अपने साथ बायोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं।
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 23 जनवरी को
फायर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई द्वारा 23 जनवरी 2023 को जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से फॉयर मेन (केवल पुरूष), सिक्यूरिटी गार्ड (महिला व पुरूष), ड्राईवर हैवी लायसेंस (केवल पुरूष) की भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट में शामिल होने वाले इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 23 जनवरी को
बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 23 जनवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से दोप. 03:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
प्लेसमेंट कैम्प में नियोक्ता एस.आर.हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर चिखली धमधा रोड दुर्ग हेतु विभिन्न पद जैसे नर्सिंग स्टाफ हेतु 30 पद, योग्यता बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, ए.एन.एम वेतनमान 10000 से 13000, फील्ड ऑफिसर हेतु 20 पद योग्यता स्नातक वेतनमान 10000 से 15000, पैथोलॉजी ओ.टी. टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्निशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, जिसमें वेतनमान 10000 से 20000, इलेक्ट्रीशियन के 4 पद योग्यता आईटीआई वेतनमान 10000, ड्राइवर के 10 पद योग्यता 8वीं लाइसेंस वेतनमान 10000, कॉरपोरेट मैनेजर योग्यता एमबीए वेतनमान 20000 से 40000, मेडिकल ऑफिसर के 6 पद योग्यता एम बी.बी.एस डेंटिस्ट योग्यता बीडीएस वेतनमान 10000 से 20000 पर भर्ती किया जाना है। कैम्प हेतु इच्छुक अभ्यर्थी एवं नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में 23 जनवरी 2023 सोमवार को समय 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं।
बस्तर जिले में प्लेसमेंट शिविर
एस.आई.एस. लिमिटेड एवं सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल्स इण्डिया लिमिटेड के द्वारा जगदलपुर जिला प्रशासन के सहयोग से बस्तर जिले में सभी विकास खण्डों में सुरक्षाकर्मी के पद हेतु इच्छुक युवाओं के चयन के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। चयनित उम्मीदवार को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कंपनी द्वारा सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कंपनियों, होटलों, मॉल, मेट्रो एवं एयरपोर्ट में नियुक्ति दी जाएगी।
बास्तानार जनपद पंचायत में 30 जनवरी को, जनपद पंचायत लोहण्डीगुडा 31 जनवरी को, जनपद पंचायत तोकापाल में 01 फरवरी को, जनपद पंचायत दरभा में 02 फरवरी को, जनपद पंचायत बकावण्ड में 03 फरवरी को, जनपद पंचायत बस्तर में 06 फरवरी को, जनपद पंचायत जगदलपुर में 07 फरवरी को, लाइवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में 08 फरवरी को सुबह 10 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेंट कैम्प हेतु इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों एवं पहचान पत्र के साथ शामिल हो सकते हैं।