Jio AirFiber : बिना केबल हाई स्पीड इंटरनेट के साथ टीवी चैनल का फायदा, आज ही घर में लगाएं ये शानदार डिवाइस, जानें कीमत और कनेक्शन की पूरी डिटेल...

Jio AirFiber: Benefit of TV channels with high speed internet without cable, install this great device in your home today, know the complete details of price and connection... Jio AirFiber : बिना केबल हाई स्पीड इंटरनेट के साथ टीवी चैनल का फायदा, आज ही घर में लगाएं ये शानदार डिवाइस, जानें कीमत और कनेक्शन की पूरी डिटेल...

Jio AirFiber : बिना केबल हाई स्पीड इंटरनेट के साथ टीवी चैनल का फायदा, आज ही घर में लगाएं ये शानदार डिवाइस, जानें कीमत और कनेक्शन की पूरी डिटेल...
Jio AirFiber : बिना केबल हाई स्पीड इंटरनेट के साथ टीवी चैनल का फायदा, आज ही घर में लगाएं ये शानदार डिवाइस, जानें कीमत और कनेक्शन की पूरी डिटेल...

Jio AirFiber 5G :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी जियो एयरफाइबर का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए ऐसा किया जा सकता है। इस सेवा के साथ यूजर्स को पैरेंटल कंट्रोल, WiFi 6 सपोर्ट और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवॉल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी की मानें तो एयरफाइबर के साथ HD वीडियो स्ट्रीमिंग से लेकर ऑनलाइन गेमिंग और लैग-फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसेज की जा सकती हैं। (Jio AirFiber 5G)

Jio AirFiber और JioFiber में अंतर :

कंपनी पहले ही देशभर में अपनी JioFiber सेवा ऑफर कर रही है, जो WiFi लगवाने का विकल्प देती है और इसके कई प्लान्स यूजर्स को मिल रहे हैं। एयरफाइबर से यह सेवा इस तरह अलग है कि इसका कनेक्शन लेने के लिए केबल नेटवर्क की जरूरत पड़ती है। जियो एयरफाइबर में वायरलेस पॉइंट-टू-पॉइंट रेडियो लिंक्स के साथ बिना केबल के सीधे वायरलेस कनेक्शन के साथ 5G स्पीड WiFi के साथ दी जाती है। (Jio AirFiber 5G)

Jio AirFiber के साथ यूजर्स को बेहतर इंटरनेट और 1.5Gbps तक स्पीड मिलेगी। वहीं जियोफाइबर के साथ अधिकतम 1Gbps तक की स्पीड का फायदा यूजर्स को दिया जा रहा है। दोनों ही सेवाएं चुनिंदा प्लान्स के साथ OTT सेवाओं का फायदा देती हैं। हालांकि, AirFiber का फायदा अभी चुनिंदा शहरों में ही मिल रहा है। कंपनी की कोशिश उन क्षेत्रों में AirFiber के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट देने की है, जहां केबल नेटवर्क नहीं पहुंच सकता। (Jio AirFiber 5G)

इन शहरों में उपलब्ध है Jio AirFiber सेवा :

जियो की लेटेस्ट इंटरनेट सेवा का फायदा जिन शहरों में मिल रहा है, उनकी लिस्ट में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं।

JioAirfiber प्लान :

Jio AirFiber के लॉन्च के साथ, कंपनी ने तेज स्पीड इंटरनेट और अतिरिक्त लाभों के साथ 6 AirFiber प्लान भी पेश किए हैं। Jio AirFiber प्लान दो श्रेणियों के अंतर्गत आते हैं- Airfiber और AirFiber Max प्लान। (Jio AirFiber 5G)

Jio AirFiber  – इस केटेगरी में Jio क्रमशः 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये की कीमत वाले तीन प्लान लेकर आया है। इन योजनाओं में 100 एमबीपीएस तक तेज गति वाला इंटरनेट डेटा, साथ ही 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 ओटीटी ऐप्स तक पहुंच जैसे कई फायदे शामिल हैं। 1199 रुपये के प्लान में Netflix, Amazon Prime और JioCinema प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। (Jio AirFiber 5G)

Jio AirFiber Max प्लान – इस केटेगरी के अंतर Jio क्रमशः 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये की कीमत वाले तीन प्लान दे रहा है। ये योजनाएं 1 GBPS तक इंटरनेट डेटा स्पीड और कई अतिरिक्त लाभ प्रदान करती हैं, जिसमें 550 से अधिक डिजिटल चैनलों और नेटफ्लिक्स, Amazon Prime और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे 14 OTT ऐप्स आदि मिलते हैं। JioAirFiber Max कुछ एरिया में मिल रहे हैं। (Jio AirFiber 5G)

Jio AirFiber की कीमत :

Jio AirFiber सर्विस की कीमत 6,000 रुपये है। ये रेगुलर ब्रॉडबैंड से थोड़ा महंगा है क्योंकि ये एक पोर्टेबल डिवाइस है। इसकी कीमत 7,733 रुपये है।

जियो एयर फाइबर का इंस्टालेशन प्रॉसेस :

बता दें कि अगर आप जियो एयर फाइबर का कनेक्शन लेते हैं तो आपको 1000 रुपये इंस्टालेशन चार्ज देना पड़ेगा। हालांकि ये इंस्टालेशन चार्ज बाद में बिल के साथ एडजस्ट कर दिया जाएगा। यह एक इंटीग्रेटेड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जो कि होम, एटंरटेनमेंट के लिए ग्राहकों को हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा देगा। अगर आप जियो एयर फाइबर का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको बस 60008-60008 नंबर डायल करना होगा। (Jio AirFiber 5G)

आप वॉट्सऐप के जरिए भी जियो एयर फाइबर का कनेक्शन ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी जियो स्टोर या फिर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Jio.com में जाकर भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। अगर आपके क्षेत्र में कनेक्शन उपलब्ध होगा तो आपसे कॉन्टेक्ट किया जाएगा। आप जियो एयर फाइबर को सिर्फ 100 रुपये में बुक कर सकते हैं। (Jio AirFiber 5G)

आप ऐसे ले सकते हैं AirFiber का कनेक्शन :

– सबसे पहले जियो की वेबसाइट पर जाकर चेक करें कि आपके क्षेत्र में जियो एयरफाइबर सेवा उपलब्ध है या नहीं।
– इसके बाद आपको बुकिंग करनी होगी। ऐसा आप नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर, जियो वेबसाइट या MyJio ऐप की मदद से या फिर 60008-60008 पर मिस्ड कॉल देकर कर सकते हैं।
– जरूरी जानकारी देते हुए आपको Jio AirFiber के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
– तय वक्त बाद आपको कंपनी की ओर से कन्फर्मेशन मिल जाएगा और बताया जाएगा कि कब तक इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो जाएगी।

बुकिंग होने के बाद आपको Jio AirFiber का कनेक्शन दे दिया जाएगा। इसमें आपको WiFi राउटर के अलावा 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स और वॉइस-एक्टिवेटेड रिमोट भी मिलेगा। साथ ही घर या ऑफिस की छत पर इस कनेक्शन के लिए एक आउटडोर यूनिट भी लगाया जाएगा, जिसके जरिए सिग्नल्स रिसीव किए जाएंगे। यह सेटअप पूरा होने के बाद आप हाई-स्पीड 5G इंटरनेट का इस्तेमाल शुरू कर सकेंगे। (Jio AirFiber 5G)