BSNL Cheapest Plan : अब 50 रुपये से भी कम में मिलेगा 30 दिनों की वैलिडिटी! BSNL लेकर आया है सबसे सस्ता और धांसू रिचार्ज प्लान, जाने डिटेल...

BSNL Cheapest Plan: Now you will get 30 days validity for less than Rs 50! BSNL has brought the cheapest and best recharge plan, know the details... BSNL Cheapest Plan : अब 50 रुपये से भी कम में मिलेगा 30 दिनों की वैलिडिटी! BSNL लेकर आया है सबसे सस्ता और धांसू रिचार्ज प्लान, जाने डिटेल...

BSNL Cheapest Plan : अब 50 रुपये से भी कम में मिलेगा 30 दिनों की वैलिडिटी! BSNL लेकर आया है सबसे सस्ता और धांसू रिचार्ज प्लान, जाने डिटेल...
BSNL Cheapest Plan : अब 50 रुपये से भी कम में मिलेगा 30 दिनों की वैलिडिटी! BSNL लेकर आया है सबसे सस्ता और धांसू रिचार्ज प्लान, जाने डिटेल...

BSNL Cheapest Plan :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप सस्ते में टेलीकॉम सर्विस यूज करना है, तो BSNL अच्छा ऑप्शन है। कंपनी कई ऐसे प्लान्स ऑफर करती है, जिसकी मदद से यूजर्स कम कीमत पर तमाम सर्विसेस को यूज कर सकते हैं। आज हम जिस प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसमें ग्राहकों को पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है और आपको जानकर हैरानी होगी की इसकी कीमत 50 रुपये से भी कम है। यह बीएसएनएल का 30 दिन वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ : (BSNL Cheapest Plan)

बीएसएनएल के 48 रुपये के प्लान में क्या खास :

दरअसल, हम बीएसएनएल के 48 रुपये के प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। इस प्लान को कंपनी ने COMBO_48 नाम दिया है। यह प्लान लगभग सभी सर्किल में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। 48 रुपये के इस रिचार्ज प्लान में आपको पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को 10 रुपये का बैलेंस भी मिलता है। ग्राहकों से कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट का शुल्क लिया जाता है। (BSNL Cheapest Plan)

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान के साथ आपको कोई डेटा या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलेगा।  इसके अलावा, वास्तव में इस प्लान को यूज करने के लिए, ग्राहकों को प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा जो सर्विस वैलिडिटी के साथ आते हैं। 48 रुपये का प्लान एक वॉयस वाउचर है जिसे रेगुलर प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज किया जा सकता है। (BSNL Cheapest Plan)

यदि आपके पास सेकेंडरी सिम है और आप यह सुनिश्चित करने के लिए सस्ता रिचार्ज चाहते हैं कि जब भी जरूरत हो, आप भारत में स्थानीय स्तर पर कॉल कर सकें तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। बीएसएनएल के पास कई प्रीपेड वॉयस वाउचर हैं जिन्हें आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। (BSNL Cheapest Plan)

रिचार्ज करने के लिए अब ग्राहक को बस अपने मोबाइल पर बीएसएनएल का सेल्फकेयर ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप iOS और Android यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के साथ आप अपने नंबर के साथ-साथ आपके दोस्तों/परिवार के नंबर को भी आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। (BSNL Cheapest Plan)

4G लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी :

कंपनी 4G लॉन्च करने की प्रक्रिया में है और पूरे भारत में घरेलू 4G लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी। 4G के बाद बीएसएनएल की 5G लॉन्च करने की भी योजना है। सरकार पहले ही बीएसएनएल के लिए 5G स्पेक्ट्रम आरक्षित कर चुकी है। (BSNL Cheapest Plan)