CG- IPS ने कराया गाय का प्रसव VIDEO: IPS बन गए वेटनरी डॉक्टर.... बछिया के दो पांव बाहर.... पूजा के कपड़ों में ही जुटे.... केयरटेकर नहीं था तो खुद ही करायी गाय की डिलेवरी…. बोले- 'अंदर का किसान आज भी जिंदा है'.... देखें VIDEO......

CG- IPS ने कराया गाय का प्रसव VIDEO: IPS बन गए वेटनरी डॉक्टर.... बछिया के दो पांव बाहर.... पूजा के कपड़ों में ही जुटे.... केयरटेकर नहीं था तो खुद ही करायी गाय की डिलेवरी…. बोले- 'अंदर का किसान आज भी जिंदा है'.... देखें VIDEO......

बिलासपुर। 2003 बैच के IPS और बिलासपुर IG रतनलाल डांगी की एक अलग पहचान है। IG रतनलाल डांगी ने परिवार में नन्ही लक्ष्मी का स्वागत किया। गाय की देखभाल करने वाले की अनुपस्थिति में देर रात IG रतनलाल डांगी ने खुद गाय का प्रसव कराया। IG रतनलाल डांगी ने कहा कि अनुभव हमेशा काम आता है। उन्होंने आगे कहा की अंदर का किसान आज भी जिंदा है। जाहिर है कि गोवर्धन पूजा के प्रारंभ और लक्ष्मी पूजा के दिन इससे बड़ा पुण्य कार्य कुछ हो नहीं सकता। 

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक गाय के प्रसव की तस्वीरें शेयर किया है। गाय के प्रसव का एक वीडियो भी सामने आया है।  वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि गाय का प्रसव कराने के लिए दो लोगों को काफी जद्दोजदह करना पड़ रहा है, और उन्हे गाय के नवजात शिशु को बाहर लाने में सफलता और गाय को प्रसव पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है। IPS रतनलाल डांगी का ठेठ देसी अंदाज़ हमेशा चर्चा में रहता है। 

शीर्ष पदों के बाबजूद IPS रतनलाल डांगी की सादगी और जमीन से जुड़े होने का एहसास हमेशा चर्चाओं में रहता है। एक ऐसा ही उनका वीडियो दीपावली के दिन सामने आया, जिसमे वो गाय का प्रसव करा रहे हैं। दीपावली के दिन जब पूरा देश दीवाली के जश्न में मशगूल था, तो बिलासपुर IG रतनलाल डांगी गौ सेवा में जुटे थे। IPS अफसर के इस जुदा अंदाज़ को लोग खूब पसंद कर रहे है। उनके उस पोस्ट पर खूब लाइक और कमेंट भी लोगों के आ रहे है।

IPS रतनलाल डांगी ने बछिया का नाम लक्ष्मी रखा है। आख़िर वो दीवाली के दिन आई है। बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि "परिवार में नन्ही लक्ष्मी का स्वागत, जब गाय की देखभाल करने वाले की अनुपस्थिति में देर रात आपको ही गाय का प्रसव कराना पड़े। अनुभव हमेशा काम आता है। (अंदर का किसान आज भी जिंदा है) #happygovardhanpuja"

देखें वीडियो