रेल हादसा: एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे... राहत बचाव कार्य जारी.... 10 डिब्बे पटरी से उतरे.... दहशत में आये यात्री.... अफरा-तफरा की स्थिति.... रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द और इनको किया डायवर्ट.... देखें लिस्ट.....

Train Accident Coaches Express Train Derailed Relief Rescue Work progress canceled diverted

रेल हादसा: एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे... राहत बचाव कार्य जारी.... 10 डिब्बे पटरी से उतरे.... दहशत में आये यात्री.... अफरा-तफरा की स्थिति.... रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द और इनको किया डायवर्ट.... देखें लिस्ट.....
रेल हादसा: एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे... राहत बचाव कार्य जारी.... 10 डिब्बे पटरी से उतरे.... दहशत में आये यात्री.... अफरा-तफरा की स्थिति.... रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द और इनको किया डायवर्ट.... देखें लिस्ट.....

train accident

 

 

Train Accident Coaches Expressमहाराष्ट्र में नासिक के पास डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना के तुंरत बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है।

 

रेलवे के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अभी तक इस हादसे में जान-माल के नुकसान की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। (Few coaches of 11061 LTT-Jaynagar Express have been derailed between Lahavit and Devlali (near Nashik) on Dn line at around 15.10 hrs today, April 3. Accident relief train and medical van rushed to the spot)

 

हालांकि मेडिकल टीम और और संबंधित कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। एलटीटी-जय नगर एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हुई है, शुरुआती जानकारी में 3-4 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं। मौके पर रेलवे दुर्घटना राहत वैन को भी भेजा गया है।

 

मध्य रेलवे ने अपडेट जारी करते हुए कहा है कि भुसावल मंडल पर नासिक के पास 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे आज करीब 3 बजकर 10 मिनट पर नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच पटरी से उतर गए। भुसावल से दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण और इगतपुरी से मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है। Train Accident Coaches Express Train Derailed Relief Rescue Work progress canceled diverted

अब तक, किसी की मौत की सूचना नहीं है। यूपी लाइन यातायात के लिए उपलब्ध है। प्रथम दृष्टया कारणों की जांच की जा रही है। ((Visuals of derailed coaches of 11061 LTT-Jaynagar Express between Lahavit and Devlali (near Nashik) on Dn line at around 15.10 hrs today Accident relief train and medical van rushed to the spot. Details awaited)

हेल्पलाइन नंबर

 

सीएसएमटी- 022-22694040

सीएसएमटी- 022-67455993

नासिक रोड - 0253-2465816

भुसावल - 02582-220167

54173 आपदा प्रबंधन कक्ष

(Due to the derailment of about 10 coaches of 11061 LTT-Jaynagar Express between Lahavit and Devlali (near Nashik) on Bhusaval Division)