यात्रीगण ध्यान दें: ट्रेनों में बेड रोल का आदेश.... रेलयात्रियों को नहीं उठाना पड़ेगा कंबल का बोझ.... रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ट्रेन के अंदर बेड रोल उपलब्ध करने की सुविधा की जाएगी पुन: शुरू......

CG Passengers Note Order of bed rolls in trains Rail passengers will not have to bear the burden of blanket ट्रेनों में बेड रोल

यात्रीगण ध्यान दें: ट्रेनों में बेड रोल का आदेश.... रेलयात्रियों को नहीं उठाना पड़ेगा कंबल का बोझ.... रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ट्रेन के अंदर बेड रोल उपलब्ध करने की सुविधा की जाएगी पुन: शुरू......

...

रायपुर 10 मार्च 2022। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ट्रेन के अंदर बेडरोल उपलब्ध करने की सुविधा पुन: शुरू की जाएगी।

 

कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रभाव को रोकने हेतु भारतीय रेलवे ने भी इसके तेजी से प्रसार एवं प्रभाव को रोकने हेतु कई प्रभावी कदम उठाएं गये थे।

 

रेल प्रशासन ने सफर के दौरान वातानुकुलित कोचो में यात्रियों को प्रदान की जाने वाली बेडरोड की सुविधा को आगामी आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया था।

 

आज दिनांक 10 मार्च, 2022 को रेल बोर्ड के निर्देशानुसार रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा बेडरोल की सुविधा पूर्ववत तरीके से उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

इस दिशा में उचित कदम उठाए जा रहे है। अब यात्रियों को घर कंबल और चादर लेकर साथ चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

भारतीय रेलवे ने तत्काल प्रभाव से ट्रेनों में बेड रोल की बड़ी सुविधा बहाल करने का ऐलान किया है। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।