CG- चाचा की हत्या: पारिवारिक विवाद के चलते सगे चाचा पर धारदार चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट.... नाबालिक को किया गया गिरफ्तार.....

Uncle Murder Due family dispute attacked with a sharp knife and put to death Minor arrested

CG- चाचा की हत्या: पारिवारिक विवाद के चलते सगे चाचा पर धारदार चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट.... नाबालिक को किया गया गिरफ्तार.....

...

बलौदाबाजार। थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा अपने चाचा की हत्या करने वाले अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। पारिवारिक विवाद के चलते सगे चाचा को चाकू से हमला कर घटना को अंजाम दिया। अपचारी बालक की निशानदेही पर धारदार चाकू जप्त किया गया है। एसएसपी दीपक झा द्वारा आहूत समीक्षा मीटिंग में हत्या, लूट ,डकैती जैसे गंभीर प्रकरणों के अभियुक्त गणों को गम्भीरता पूर्वक साक्ष्य संकलन विवेचना करते हुए खुलासा कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है। 

 

जिसके परिपालन में, एएसपी पीताम्बर पटेल एवं एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण रोशन सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा ग्राम धौराभाठा(एस) मे घटित हत्या के मामले का रिपोर्ट दर्ज होने के 03 घंटे के भीतर प्रकरण के अपचारी बालक की गिरफ्तारी कर खुलासा किया गया। प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जेठ का लड़का जो झगड़ालू प्रवृत्ति का है। पारिवारिक विवाद के चलते इसके पति उम्र 45 वर्ष की हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से सीना पेट व हाथ मैं ताबड़तोड़ वार कर गंभीर चोट पहुंचाया। 

 

जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल भाटापारा ले जाने पर डॉक्टर द्वारा मृत होना बताया गया। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 121/2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए अपने चाचा की हत्या में इस्तेमाल किए चाकू को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर अपचारी बालक को धारा 302 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।