कांग्रेस में तूफान VIDEO: कांग्रेस प्रवक्ता, मीडिया समन्वयक ने प्रदेश अध्यक्ष को घोटाले से जोड़ा.... मीडिया कोऑर्डिनेटर ने प्रदेश अध्यक्ष को उगाही करने वाला बताया.... '10-12% कमीशन लेते हैं'.... 6 साल के लिए निलंबित.... देखें VIDEO.......




डेस्क। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदे जाने के मामले के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने और मुख्य आरोपित के पिता केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ी कांग्रेस कर्नाटक में खुद मुश्किलों में घिर गयी है। पार्टी का अंतर्कलह उस वक्त सामने आ गया, जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के 100 करोड़ रुपये कमाने की बात रिकॉर्ड हो गयी। जैसे ही यह रिकॉर्ड सामने आया, पार्टी ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सलीम अहमद के साथ-साथ पार्टी के पूर्व लोकसभा सांसद बीएस उग्रप्पा पर कार्रवाई कर दी है। सलीम अहमद को 6 साल के लिए पार्टी ने निलंबित कर दिया है, तो उग्रप्पा को नोटिस जारी करके कारण पूछा गया है। यही दोनों लोग बात कर रहे थे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है।
वीडियो में कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद वीएस उगरप्पा और कर्नाटक कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर सलीम कानाफूसी करते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में, मीडिया कॉर्डिनेटर सलीम कहते हैं कि शिवकुमार 10% घूस लेते हैं और उनके सहयोगियों ने सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है। सलीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवकुमार पहले 6% से 8% कमीशन लिया करते थे, लेकिन अब ये 10% से 12% हो गया है। उन्होंने ये भी कहा कि ये बहुत बड़ा घोटाला है और आप जितना खोदोगे, उतना निकलेगा। सलीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीके के करीबी मुलगुंड ने 50 से 100 करोड़ रुपये कमाए हैं और सोचिए जब मुलगुंड के पास इतना है तो डीके के पास कितना होगा?
सलीम वीडियो में आगे शिवकुमार पर शराब पीने का आरोप भी लगाते सुनाई दे रहे हैं। सलीम कहते हैं कि वो बात करते समय अक्सर हकलाते हैं और उन्हें शक है कि वो शराब पीकर आते हैं। सलीम ने कहा कि 'वो बात करते समय हकलाते हैं। मुझे नहीं पता कि ये लो बीपी की वजह से होता है या शराब की वजह से। हम लोग भी कई बार चर्चा कर चुके हैं। मीडिया भी पूछ चुकी है।' वीडियो सामने आने के बाद एक्शन भी शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सलीम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं, पूर्व सांसद उगरप्पा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।