Interview Question: ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है? जवाब है काफी इंट्रेस्टिंग, यूपीएससी में पूछे जाते हैं ऐसे पेचीदा सवाल...

Interview Question: What is the work that a virgin girl does in the society, it is infamous? The answer is quite interesting, such tricky questions are asked in UPSC... Interview Question: ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है? जवाब है काफी इंट्रेस्टिंग, यूपीएससी में पूछे जाते हैं ऐसे पेचीदा सवाल...

Interview Question: ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है? जवाब है काफी इंट्रेस्टिंग, यूपीएससी में पूछे जाते हैं ऐसे पेचीदा सवाल...
Interview Question: ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है? जवाब है काफी इंट्रेस्टिंग, यूपीएससी में पूछे जाते हैं ऐसे पेचीदा सवाल...

Interview Question:

 

नया भारत डेस्क : प्रश्न – साड़ी किस तरह की पहनी है और उनकी साड़ी पर बनी बॉर्डर क्या दर्शाती है। (Interview Question)

उत्तर- यह प्रश्न यूपीएससी 2020 में 9वां स्थान हासिल करने वाली अपाला मिश्रा से पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस साड़ी की बॉर्डर पर वर्ली पेंटिंग की गई है। यह महाराष्ट्र के सह्याद्री से आती है। बॉर्डर पर किया गया आर्ट वर्क सामान्य जन जीवन को दर्शाता है।

प्रश्न- तलाक होने का मूल कारण क्या है?

उत्तर- तलाक शब्द को सुनते ही सभी के मन में इसका मुख्य कारण झगड़ा होना आता है, लेकिन यह तलाक का मूल कारण नहीं है। मूल कारण शादी होना है। अगर शादी नहीं हो तो तलाक भी नहीं होगा।

प्रश्न- इंटरनेट का मालिक कौन है

उत्तर- इंटरनेट का मालिक वहीं बन जाता है, जो इसे लगवा लेता है। (Interview Question)

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है ?

जवाब: वह आदमी दिन में नहीं रात में सोएगा।

सवाल : अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा ?

जवाब: लाल पत्थर नीले समुद्र में डूब जाएगा और गिला हो जाएगा।

सवाल : क्या ऐसी कोई जगह है जहां दिन और रात एक साथ देखने को मिल सकता है ?

जवाब: धरती के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा मुमकिन है। जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं। इसका वीडियो यूट्यूब पर भी मौजूद है। (Interview Question)

सवाल : लोहा कैसे बनता है?

जवाब: लोह अयस्क से लोहा बनाया जाता है, और ये धरती से खनिज के रूप में निकला जाता है। धरती के गर्भ में चौथा सबसे अधिक पाया जाने वाला खनिज यही है।

सवाल– अमेरिका में रहने वाले किसी औरत को भारत में नहीं दफनाया जा सकता है। क्यों? जवाब: किसी भी जिंदा औरत को दफनाया नहीं जा सकता

सवाल– ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है?

जवाब: मांग में सिंदूर (Interview Question)

सवाल : एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जिसको वो अपने पति को नहीं दे सकती है ?

जवाब : कुलनाम

सवाल– मिर्ची तीखी क्यों होती है ?

जवाब : मिर्ची में कैप्सीन नामक कंपाउंड पाया जाता है जो कि जीभ और त्वचा को प्रभावित करता है। इससे जीभ पर जलन या गर्मी का अनुभव होता है।

सवाल – कल ( टुमारो )के बाद आने वाले दिन को इंग्लिश में क्या कहते हैं? जवाब: Overmorrow (ओवरमारो)

सवाल: लड़कियां अपनी एक टांग कब उठाती हैं? जवाब- किसी चीज़ पर चढ़ते समय. 

प्रश्न- एक आदमी ने एक महिला से कहा- आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है? उत्तर- उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी के संबंध में है। (Interview Question)

प्रश्न- किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?

उत्तर- सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है।

प्रश्न- अगर आप डीएम हैं और आपको पता चले की दो ट्रेनें आपस में भीड़ गई हैं, तो आप क्या करेंगे?

उत्तर- सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है, मालगाड़ी या सवारी गाड़ी में, उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

सवाल – भगवान राम ने पहली दीवाली कहां मनाई थी?

जवाब : दीवाली का त्योहार भगवान राम के बाद शुरू किया गया था। ऐसे में भगवान राम ने कभी दिवाली नहीं मनाई। (Interview Question)