CG- लाखों की अंग्रेजी शराब जप्त: MP की अंग्रेजी शराब की तस्करी करते राजस्थान का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार.... कार में धड़ल्ले से कर रहा था तस्करी.... फिर हुआ ये.... 55 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त......

CG- लाखों की अंग्रेजी शराब जप्त: MP की अंग्रेजी शराब की तस्करी करते राजस्थान का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार.... कार में धड़ल्ले से कर रहा था तस्करी.... फिर हुआ ये.... 55 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त......


रायपुर। मध्य प्रदेश राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब की तस्करी करते राजस्थान का अंतर्राज्यीय आरोपी राजेश मण्डावत को गिरफ्तार किया गया है। थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड स्थित बेस्ट प्राईज पास आरोपी को शराब के साथ पकड़ा गया। मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही की गई। आरोपी से जप्त शराब मध्य-प्रदेश राज्य निर्मित है। आरोपी के कब्जे से 55 पेटी गोवा ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। जप्त शराब की कीमत 3,57,500/- रूपये है। शराब तस्करी हेतु प्रयुक्त कार क्रमांक सी जी/04/एम जेड/0652 को भी जप्त किया गया है। आरोपी मूलतः राजस्थान का निवासी है। आरोपी द्वारा शराब को म.प्र. राज्य के शहडोल से लाया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 651/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

एसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने एवं अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों की पतासाजी व तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी करने एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही सूचना संकलन व अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में दिनांक 10.10.21 को थाना खमतराई की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड़ स्थित बेस्ट प्राईज पास एक व्यक्ति खड़ी चार पहिया वाहन के अंदर बैठा है तथा वाहन में शराब रखा है। 

जिस पर एएसपी शहर तारकेश्वर पटेल व सीएसपी उरला विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा थाना प्रभारी खमतराई अश्विनी राठौर को आरोपी को शराब के साथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम मुखबीर द्वारा बताए गए उक्त स्थान पर जाकर पतासाजी करते हुए वाहन एवं व्यक्ति को चिन्हांकित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजेश मण्डावत निवासी उदयपुर राजस्थान का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर शराब रखा होना पाया गया। 

शराब परिवहन करने के संबंध में राजेश मण्डावत से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार को कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपी राजेश मण्डावत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से म.प्र. राज्य निर्मित गोवा ब्राण्ड का 55 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 3,57,500/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन एवं शराब परिवहन मंे प्रयुक्त कार क्रमांक सी जी/04/एम जेड/0652 को जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा शराब को म.प्र. के शहडोल से लाना बताया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 651/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।