Asian Games 2023 : रोइंग में भारत की मेडल्स की हैट्रिक, शूटिंग में हाथ आया सिल्वर; महिला क्रिकेट टीम ने भी मेडल किया पक्का फाइनल में पहुँची महिला टीम.....
महिला क्रिकेट टीम ने भी मेडल किया पक्का फाइनल में पहुँची महिला टीम.....




नई दिल्ली : एशियन गेम्स 2023 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है। एशियन गेम्स में भारत को पहला मेडल मिल गया है। रविवार को निशानेबाजी में भारत को पहला मेडल मिला। मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसे की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर रायफल टीम इवेंट में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाया।
इसके बाद रोइंग में टीम इंडिया को दूसरा मेडल मिला। रोइंग में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने सिल्वर मेडल का खिताब जीत लिया है। पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह सिल्वर मेडल जीता ।
महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। भारत ने बांग्लादेश को 17.5 ओवर में 50 रन पर ढेर कर दिया। पूजा वस्त्राकर ने 17 रन देकर 4 विकेट लिए।
इसके अलावा टिटास साधू, अमनजोत कौर, राजेश्वरी गायकवाड़ और देविका वैद्य ने भी 1-1 विकेट लिए। निगार सुल्ताना (12 रन) को छोड़कर बांग्लादेश की कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई। यह मैच जीतने वाली टीम का एशियाई खेल 2023 में एक पदक पक्का हो जाएगा।