ब्रेकिंग IPS की फर्जी FB प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से की अश्ली चैटिंग…..लड़कियों ने फोनकर IPS को दी सूचना, DIG के बुने जाल में फंसा नकली IPS….फिर जो हुआ




पटना 6 जून 2021। IAS-IPS की फर्जी प्रोफाइल बनाकर अब तक तो फेसबुक पर पैसे ही मांगे जा रहे थे….लेकिन अब तो शातिरों ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिये लड़कियों से अश्लील चैटिंग शुरू कर दी है। इस बात की शिकायत जब लड़कियों ने असली IPS अफसर से की, तब जाकर इस कारगुजारी का खुलासा हो गया।
दरअसल कुछ दिन पहले बिहार कैडर के चर्चित IPS मनु महाराज की फर्जी फेसबुक आईडी एक युवक ने बला ली थी। आरोपी ने मनु महाराज के नाम से फेसबुक आईडी बना कर लड़कियों से अश्लील चैटिंग के साथ ही मदद करने के नाम पर ठगी करता था. खास बात है कि ट्रू कॉलर उसका नंबर मनु महाराज के नाम पर दिखाता था.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए सारण के पूर्व डीआईजी मनु महाराज के नाम पर सारण के ही एक युवक मनु कुमार यादव ने फेसबुक प्रोफाइल बना थी. उसने अपना नाम मनु महाराज लिखकर तमाम तस्वीरों को लगा रखा था. अपना मोबाइल नम्बर गूगल पर मनु महाराज डीआईजी सारण लिख रखा था, जिससे ट्रू कॉलर पर यही नाम दिखता भी था.
आरोपी मनु कुमार यादव ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर खुद को मनु महाराज बताकर कई लड़कियों से अश्लील चैटिंग भी की और लोगों को किसी मदद के नाम पर ठगने का काम भी किया. आईपीएस मनु महाराज को इस मामले की जानकारी कई लड़कियों ने दी और उस फर्जी मनु महाराज का नम्बर भी दिया. आईपीएस मनु महाराज ने जैसे ही नंबर पर फोन किया तो वह भी चौंक गए. फोन करने पर ट्रू कॉलर पर यह नंबर मनु महाराज DIG बिहार दिखा रहा था. इसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी आधार पर आरोपी मनु महाराज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक ने अपनी सारी बातें कबूल की है.
आरोपी मनु कुमार यादव के खिलाफ स्थानीय नगर थाने में FIR नम्बर 277/21 IPC की धारा 419/420 और IT एक्ट की धारा 66/67(1),67(D) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और उसे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.