HC की चीफ जस्टिस की बेटी गिरफ्तार: नैशनल शूटर की हत्या की गुत्थी सुलझी.... रिलेशनशिप में थे.... यह बात नहीं बनी तो कत्ल की खौफनाक वारदात... मारी थी कई गोलियां.... गर्ल्स कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है हाईकोर्ट चीफ जस्टिस की बेटी....
High Court Chief Justice's daughter arrested, National shooter's murder solved Punjab, Sippy Sidhu Murder, CBI Arrest Kalyani Singh: चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस सबीना सिंह की बेटी कल्याणी सिंह को नैशनल लेवल के शूटर सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज और वकील सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या के मामले में एक्शन लिया है. कल्याणी सिंह हिमाचल हाई कोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस सबीना सिंह की बेटी हैं. वह फिलहाल चंडीगढ़ के सेक्टर 42 स्थित पोस्ट ग्रैजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स के होम साइंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रफेसर पद पर तैनात हैं.




High Court Chief Justice's daughter arrested, National shooter's murder solved
Punjab, Sippy Sidhu Murder, CBI Arrest Kalyani Singh: चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस सबीना सिंह की बेटी कल्याणी सिंह को नैशनल लेवल के शूटर सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज और वकील सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या के मामले में एक्शन लिया है. कल्याणी सिंह हिमाचल हाई कोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस सबीना सिंह की बेटी हैं. वह फिलहाल चंडीगढ़ के सेक्टर 42 स्थित पोस्ट ग्रैजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स के होम साइंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रफेसर पद पर तैनात हैं. (Punjab, Sippy Sidhu Murder, CBI Arrest Kalyani Singh)
सीबीआई का दावा है कि कल्याणी ने एक अज्ञात हमलावर के साथ मिलकर सिप्पी को गोली मरवाई थी. सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू नैशनल लेवल के शूटर और कॉर्पोरेट वकील थे. पॉइंट 12 बोर गन से सिद्धू को चार गोलियां मारी गई थी. सिप्पी सिद्धू की साल 2015 में चंडीगढ़ के सेक्टर 27 के एक पार्क में गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. सिद्धू की माता और उसके भाई जीपी सिद्धू ने उस समय की चंडीगढ़ की हाईकोर्ट में जज की बेटी कल्याणी पर हत्या के आरोप लगाए थे. (Punjab, Sippy Sidhu Murder, CBI Arrest Kalyani Singh)
मृतक सिप्पी सिद्दू के भाई जसमनप्रीत सिंह सिद्धू ने कहा कि पहले दिन से इस बात का शक था कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में तैनात जस्टिस की बेटी कल्याणी सिंह हत्या में शामिल ती. चंडीगढ़ पुलिस ने शुरू में हत्या की जांच की और बाद में जांच को सीबीआई को सौंप दिया गया था.सीबीआई ने कल्याणी सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बताया कि कल्याणी सिंह को आगे की पूछताछ केलिए चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. (Punjab, Sippy Sidhu Murder, CBI Arrest Kalyani Singh)
अधिकारी ने कहा कि हमने कल्याणी को गिरफ्तार किया है, क्योंकि मामले में उसकी संलिप्तता दिखी थी. सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शूटर सुखमन उर्फ सिप्पी और कल्याणी क्लोज रिलेशन में थे. कल्याणी शादी के लिए सिप्पी सिद्धू को प्रपोज कर चुकी थी. कल्याणी की तरफ से शादी का प्रस्ताव सिप्पी के घर भी भेजा गया था, लेकिन सिप्पी के घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया था. (Punjab, Sippy Sidhu Murder, CBI Arrest Kalyani Singh)
शादी से इनकार होने के बाद सिप्पी ने उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो परिवार और दोस्तों के बीच साझा की थी. सीबीआई की माने तो इसी वजह से सिप्पी को रास्ते से हटा दिया गया. सिप्पी को चार गोलियां लगी थी, जिसमें एक गोली कल्याणी ने भी मारी थी. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी सामने आये थे. सुबह के वक्त सैर करते पति-पत्नी ने गोली चलने के बाद एक युवती को वहां से कार से बैठकर भागते हुए देखा था. (Punjab, Sippy Sidhu Murder, CBI Arrest Kalyani Singh)