14 लोगों की मौत: बार में हमलावरों का तांडव... बरसाईं अंधाधुंध गोलियां... 14 लोगों की मौत... 10 से ज्यादा की हालत गंभीर... वीडियो में दिखी बिखरी लाशें.....

incident of firing in bar, 14 died, 10 injured, attackers opened fire South Africa, Firing in Johannesburg, Johannesburg Shooting: अंधाधुंध गोलीबारी की घटना में 14 की मौत हो गई. बार में घुसकर हमलावरों ने गोलियां बरसाई. 10 से अधिक घायल है. हालत गंभीर है. मरने वालों की उम्र 19 से 35 साल के बीच है. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के सोवेटो टाउनशिप के पास स्थित एक बार का मामला है. हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. गोलियां चलाने के बाद बंदूकधारी सफेद रंग की टोयोटा क्वांटम मिनीबस में सवार होकर फरार हो गए.  

14 लोगों की मौत: बार में हमलावरों का तांडव... बरसाईं अंधाधुंध गोलियां... 14 लोगों की मौत... 10 से ज्यादा की हालत गंभीर... वीडियो में दिखी बिखरी लाशें.....
14 लोगों की मौत: बार में हमलावरों का तांडव... बरसाईं अंधाधुंध गोलियां... 14 लोगों की मौत... 10 से ज्यादा की हालत गंभीर... वीडियो में दिखी बिखरी लाशें.....

incident of firing in bar, 14 died, 10 injured, attackers opened fire

 

South Africa, Firing in Johannesburg, Johannesburg Shooting: अंधाधुंध गोलीबारी की घटना में 14 की मौत हो गई. बार में घुसकर हमलावरों ने गोलियां बरसाई. 10 से अधिक घायल है. हालत गंभीर है. मरने वालों की उम्र 19 से 35 साल के बीच है. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के सोवेटो टाउनशिप के पास स्थित एक बार का मामला है. हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. गोलियां चलाने के बाद बंदूकधारी सफेद रंग की टोयोटा क्वांटम मिनीबस में सवार होकर फरार हो गए.  

 

जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उस समय तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी और दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी. जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई. मरने वालों की उम्र 19 से 35 साल के बीच है. ऑरलैंडो पुलिस स्टेशन के कमांडर ब्रिगेडियर नॉनहलानहला कुबेका ने कहा कि हर स्तर से जांच की जा रही है. हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश रहेगी.  

 

इस हमले के कुछ वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें बार में मस्ती करने आए लोगों के शव फर्श पर पड़े हुए दिख रहे हैं. लोगों अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भाग रहे थे. कई लोग हमलावर से जिंदगी की भीख मांग रहे थे लेकिन हमलावर का दिल नहीं पिघला और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते रहे. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस कमिश्नर इलियास मावेला ने कहा, 'शुरुआती जांच से पता चलता है कि लोग बार में मस्ती कर रहे थे. हमलावर अंदर आए और उन पर बेतरतीब ढंग से गोली चलाने लगे.'