लॉकडाउन ब्रेकिंग: लौटा कोरोना का कहर.... 40 लाख की आबादी वाले इस शहर में लगा लॉकडाउन.... मॉल सील ,उड़ानें रद्द.... लॉकडाउन लगाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू…..स्कूल कॉलेजों पर लटका ताला.... घर से बाहर निकलने पर पाबंदी.....

लॉकडाउन ब्रेकिंग: लौटा कोरोना का कहर.... 40 लाख की आबादी वाले इस शहर में लगा लॉकडाउन.... मॉल सील ,उड़ानें रद्द.... लॉकडाउन लगाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू…..स्कूल कॉलेजों पर लटका ताला.... घर से बाहर निकलने पर पाबंदी.....

डेस्क : चीन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। गुरुवार को चीन की राजधानी बीजिंग के डोंगचेंग में रैफल्स सिटी मॉल को कोरोना केस सामने आने के बाद सील कर दिया गया। जिस इलाके से नए केस सामने आए थे, वहां लॉकडाउन लगाकर लोगों की कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।

सेंट्रल बीजिंग के जिलों चाओयांग और हैडियन में गुरुवार सुबह 6 नए मामले सामने आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत में संक्रमण की चपेट में आए सभी लोगों के करीबियों की जांच की गई है। डोंगचेंग में रैफल्स सिटी मॉल और बीजिंग का एक केंद्रीय जिला सील कर दिया गया है। 


चीन में कोरोना के केस बढ़ने के बाद बीजिंग में 40 साल से लगातार हो रही एक मैराथन रेस रद्द कर दी गई। ये चीन के सबसे बड़े स्पोर्ट्स में से एक है। इसकी शुरुआत 1981 में हुई थी। इस बार आयोजकों ने संक्रमण फैलने के डर से मैराथन को स्थगित कर दिया। इस बीच चीन ने टेस्टिंग भी बढ़ा दी है। लोगों के एक से दूसरे शहर आने-जाने पर रोक है। चीन में अगले साल फरवरी में विंटर ओलिंपिक होने हैं। कोरोना के बीच इस आयोजन को कराना चीन के लिए बड़ी चुनौती है।

चीन में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है। नए केस मिलने के बाद सरकार ने उत्तर-पश्चिमी शहर लान्झोउ में पिछले महीने ही लॉकडाउन लगाया है। प्रशासन ने कहा है कि लोग बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल सकते हैं। लान्झोउ शहर उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु की राजधानी है। यहां की आबादी लगभग 40 लाख है।