IG-SP कॉन्फ्रेंस स्थगित: CM भूपेश के UP दौरे की वजह से आईजी-एसपी कॉन्फ्रेंस टाला गया….CM बघेल लेने वाले थे पुलिस अधिकारियों की क्लास….ACS ने अफसरों को दिए ये निर्देश…..




रायपुर, 3 अक्टूबर 2021। 5 अक्टूबर को होने वाली एसपी, आईजी कांफ्रेंस को सरकार ने अपहरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूबे की कानून-व्यवस्था का रिव्यू करने के लिए ये कांफ्रेंस लेने वाले थे। एसपी लेवल पर इसको लेकर कई दिन से होम वर्क चल रहा था।एडिशनल चीफ सिकरेट्री टू सीएम सुब्रत साहू ने एसपी आईजी को अब से कुछ देर पहले कांफें्रस स्थगित करने का मैसेज भेजा है।
पर्यवेक्षक बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली बार उत्तरप्रदेश जा रहे हैं। 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री लखनऊ में होंगे और पार्टी नेताओ से चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री के यूपी दौरे की वजह से SP-IG कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया है।
दरअसल छत्तीसगढ़ के सभी आईजी-SP की कॉन्फ्रेंस मुख्यमंत्री लेने वाले थे, लेकिन यूपी चुनाव में सीनियर आब्जर्बर बनने के बाद मुख्यमंत्री को तत्काल लखनऊ के दौरा करना था, जिसकी वजह से कॉन्फ्रेंस को टालना पड़ा, जानकारी के मुताबिक इसी महीने ही किसी दिन कॉन्फ्रेंस मुख्यमंत्री ले सकते है।
कानून व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओ पर मुख्यमंत्री पुलिस अफसरों की क्लास लेने वाले थे। एजेंडा भी मीटिंग का भेजा जा चुका था, लेकिन आज अचानक मुख्यमंत्री का लखनऊ का कार्यक्रम बनने के बाद फिलहाल मीटिंग टाल दिया गया है।