CG-सचिव सस्पेंड BREAKING: पंचायत सचिव निलंबित...जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई…यहां मिली बड़ी लापरवाही.... आदेश जारी.... जानिए गंभीर मामला...
Chhattisgarh SECRETARY SUSPENDED BREAKING: Panchayat secretary suspended...after investigation, Zilla Panchayat CEO took action Chhattisgarh बिलासपुर में निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत सही पाए जाने के बाद जिला पंचायत सीईओ हरीश एस. ने पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया है।




Chhattisgarh SECRETARY SUSPENDED BREAKING: Panchayat secretary suspended after investigation, Zilla Panchayat CEO took action Chhattisgarh
बिलासपुर में निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत सही पाए जाने के बाद जिला पंचायत सीईओ हरीश एस. ने पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, दूसरे गांव के सचिव को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। (Chhattisgarh SECRETARY SUSPENDED)
तखतपुर ब्लॉक के नेवरा पंचायत सचिव दिनेश साहू के खिलाफ पंचायत में हुए विभिन्न निर्माण कार्याें में फर्जी मस्टर रोल तैयार करने, बिना प्रस्ताव के बोर खनन, सीसी रोड निर्माण और अन्य निर्माण कार्य की राशि आहरण कर कार्य नहीं कराने, सामग्री क्रय मंे भंडार क्रय नियम का पालन नहीं करने, सामग्री क्रय के देयक में बिना सहमति व कोटेशन के पानी टंकी खरीदने आदि पंचायत के कार्याें में स्वेच्छाचारिता पूर्वक फर्जी रूप से कैशबुक में राशि दर्ज कर नियम विरुद्ध कार्य करने की शिकायतें थीं। (Chhattisgarh SECRETARY SUSPENDED)
सीईओ ने मामले की जांच कराई। इसमें शिकायत सही पाई गई, जिसके आधार पर साहू को सस्पेंड कर दिया गया है। पंचायत का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम पंचायत नेवरा का अतिरिक्त प्रभार खरगहना के सचिव संतोष कुमार साहू और ग्राम पंचायत घोरामार का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत पडरिया के सचिव सुरेश मिश्रा को सौंपा गया है।(Chhattisgarh SECRETARY SUSPENDED)