CG में दिल दहला देने वाली घटना: बेटी को बचाने में मां हुई कुर्बान... जंगली सुअर से भिड़ी मां... आधे घंटे तक चला संघर्ष... खुद को बचा न सकी... सुअर को भी मार डाला... बेटी ने बताई आपबीती... मां चिल्लाती रह गई, लेकिन मैं बचा नहीं पाई.......
wild boar attacked mother and daughter, Woman fight to save daughter, death of woman and wild boar, Korba, Chhattisgarh




wild boar attacked mother and daughter, Woman fight to save daughter, death of woman and wild boar
Korba, Chhattisgarh: बेटी को बचाने एक मां जंगली सुअर से भिड़ गई. खुद को बचा न सकी. जंगली सुअर को मार दिया. बेटी को बचा लिया. करीब आधे घंटे तक सुअर से डटकर मुकाबला की. मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है. हथियार से कई वार कर उसने सुअर को ढेर कर दिया. लड़की ने बताया कि जब जंगली सुअर ने मुझ पर हमला किया तो मेरी मां बचाने आ गई. उसने सुअर से लड़ाई की. इससे जानवर ने मुझे छोड़ दिया था.
लड़की ने बताया कि मगर मेरी मां को पकड़ लिया. मां ने हथियार से उसपर कई वार किए उससे लड़ती रही. मैंने भी मां को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन मैं सफल नहीं हुई. मेरी मां बार-बार चिल्लाती रही कि मुझे बचा लो, पर मैं बचा न सकी. मैं पिता को बुलाने गई थी. इसके बाद जब लौटी तब तक सुअर और मेरी मां की मौत हो चुकी थी. विधायक के सामने रोते-रोते बच्ची ने पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है. वन विभाग ने खास तौर पर सतर्क रहने निर्देश दिए हैं. वन विभाग की टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद परिवार को 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया है. ग्राम तेलियामार निवासी दुवसिया बाई(45) अपनी 11 साल के बेटी सुनीता को लेकर रविवार दोपहर को गांव के खेत में मिट्टी लेने गई थी. यहां वो फावड़ा और कुदारी से मिट्टी खोद रही थी. उसी दौरान अचानक से जंगली सुअरों का झुंड आया और उन्होंने पहले सुनीता पर हमला कर दिया.
महिला सुअरों से भिड़ गई. झुंड के दूसरे सुअर भाग निकले. मगर एक सुअर ने लड़की को पकड़ रखा था. इसके बाद महिला ने उस पर फावड़े और कुदारी से कई वार किए. जिससे उसने लड़की तो छोड़ दिया, पर सुअर ने महिला पर हमला कर दिया. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक संघर्ष चलता रहा. सुअर के चंगुल से छूटने के बाद बच्ची दौड़ती हुई अपने घर गई. वहां उसने अपने पिता को इसके बारे में जानकारी दी. दोनों मौके पर पहुंचे. तब तक महिला और जंगली सुअर की मौत हो चुकी थी.
घटना के अगले दिन पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा भी महिला के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और 5 हजार रुपए की मदद की है. हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वन विभाग से बात की जाएगी. मामले में जांच कराएंगे.