Idols stolen from Balaji temple :एक अजीबोगरीब मामला ! "सपने में आते है भगवान, डर से लौटा रहे''.

Idols stolen from Balaji temple : A strange case! "God comes in dreams, is returning from fear". Idols stolen from Balaji temple :एक अजीबोगरीब मामला ! "सपने में आते है भगवान, डर से लौटा रहे''.

Idols stolen from Balaji temple :एक अजीबोगरीब मामला !
Idols stolen from Balaji temple :एक अजीबोगरीब मामला ! "सपने में आते है भगवान, डर से लौटा रहे''.

Idols stolen from Balaji temple:

यूपी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां चित्रकूट के तरौंहा स्थित ऐतिहासिक बालाजी मंदिर से पांच दिन पहले चोरी हुईं मूर्तियां चोर लौटा गए है। चोरों ने मूर्तियों के साथ एक पत्र भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि उन्हें रात में सपने आते हैं और डर के कारण वह सब मूर्तियां लौटा रहे हैं। (Idols stolen from Balaji temple)

दरसल मंदिर से 16 मूर्तियां चोरी हुई थी। इनमें 14 मूर्तियां नाटकीय ढंग से महंत के आवास के पास पाई गईं। मूर्तियों के पास ही एक पत्र भी रखा मिला, जिसमें लिखा कि उन्हें रात में सपने आते हैं और डर के कारण वह सब मूर्तियां लौटा रहे हैं। महंत ने सभी मूर्तियों को कोतवाली में जमा कराया है। (Idols stolen from Balaji temple)

बता दें कि नौ मई की रात को जिला मुख्यालय के तरौंहा स्थित बालाजी मंदिर से लाखों रुपये की प्राचीन मूर्तियां चोर चुरा ले गए थे। अज्ञात के खिलाफ महंत रामबालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

महंत ने बताया कि उनके मानिकपुर जवाहर नगर स्थित आवास के पास रविवार की सुबह एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि वह सब मूर्तियां लौटा रहे हैं। एक बोरे में 14 मूर्तियां मिली हैं। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (Idols stolen from Balaji temple)