Rab ne Bna di Jodi : 36 इंच का दूल्हा तो 31 की दुल्हन, फोटो देख लोग बोले-रब ने बना दी जोड़ी.
Rab ne Bna di Jodi: A 36-inch bridegroom is a 31-inch bride, seeing the photo, people said - Rab ne bana di jodi. Rab ne Bna di Jodi : 36 इंच का दूल्हा तो 31 की दुल्हन, फोटो देख लोग बोले-रब ने बना दी जोड़ी.




Rab ne Bna di Jodi :
आपको एक रोचक खबर बता रहे हैं। महाराष्ट्र के जलगांव शहर में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में दूल्हे की लंबाई 36 इंच थी।
अचरच होगा कि दुल्हन की लंबाई 31 इंच थी। दोनों की जोड़ी देखकर हर किसी के मुंह से यही शब्द निकला कि रब ने बना दी जोड़ी। दरअसल जलगांव के संदीप सपकाले की लंबाई 36 इंच और उज्ज्वला की लंबाई 31 इंच है। (Rab ne Bna di Jodi)
दोनों की वीरवार को शादी धूमधाम से हुई। जिसे लेकर हर किसी की जुबान पर चर्चा गर्म है।
संदीप के कोई भाई-बहन नहीं हैं। उसके माता.पिता सामान्य कद के हैं। उज्ज्वला की तीन अन्य बहनें और एक भाई है। उसके भाई और बहनए उसके माता.पिता के साथए सामान्य कद के हैं।
उज्ज्वला और संदीप का परिवार दोनों की शादी को लेकर चिंतित काफी चिंतित था। लंबाई कम होने की वजह से दोनों की शादी नहीं हो रही थी। (Rab ne Bna di Jodi)
लेकिन कहते हैं नए स्वर्ग में शादी की गांठें बंधी होती हैं। संदीप और उज्ज्वला का रिश्ता भी शायद स्वर्ग में ही बंधा है। यही वजह है कि दोनों का मिलन हुआ।
हालांकि दोनों की शादी इतनी आसान भी नहीं रही, जितनी आम तौर पर होती है। संदीप और उज्ज्वला की शादी अचानक टूट गई थी। उज्ज्वला के पिता को संदीप के कामकाज को लेकर सवाल थे।
यह सवाल उस वक्त उठाए जब उज्ज्वला के पिता सीताराम कांबले जलगांव आए थेए लेकिन उन्हें नहीं पता था कि लड़का क्या करता हैघ् लेकिन जब उनको पता चला तो पहले शादी टूटी और बाद में फिर दोनों अटूट बंधन में बंध गए। (Rab ne Bna di Jodi)
यहां बताने योग्य है कि संदीप ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। वह शहर की एक नामी गोल्ड शॉप में काम कर चुका है। संदीप की शादी की चर्चा की वजह है उनकी हाईट।
उनकी हाइट 36 इंच और उज्जवला की Height 31 इंच है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं और हर कोई कह रहा है कि रब ने बना दी जोड़ी. (Rab ne Bna di Jodi)