ICICI Interest Rate: अब बढ़ जाएगी आपकी आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर और आपकी ईएमआई...
ICICI Interest Rate: Now your ICICI Bank interest rate and your EMI will increase... ICICI Interest Rate: अब बढ़ जाएगी आपकी आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर और आपकी ईएमआई...




ICICI Interest Rate:
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में इजाफा करने के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दिया है. जिसके कारणवश लोन लेना काफी महंगा हो गया है. बैंक ने अलग-अलग अवधि के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 20 बेसिक प्वाइंट यानी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है. यानी अब बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा और नई ब्याज दरें 1 जुलाई से लागू होने वाली है.
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार अब एक रात की अवधि वाले एमसीएलआर की ब्याज दरें 7.30% से बढ़कर 7.50% हो गई है. एक महीने की अवधि वाले एमसीएलआर की ब्याज दरें भी 7.30% से 7.50% हो गई है. 3 महीने की अवधि वाले एमसीएलआर की ब्याज दरें 7.35% से 7.55% हो गई है. इसके अलावा 6 महीने की अवधि वाले एमसीएलआर की ब्याज दरें 7.50% से 7.70% हो गई है. (ICICI Interest Rate)
बढ़ जाएगी आपकी ईएमआई:
एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है. ज्यादातर कंज्यूमर लोन मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है. ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं. (ICICI Interest Rate)
क्या होता है MCLR?
गौरतलब है कि एमसीएलआर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा विकसित की गई एक पद्धति है जिसके आधार पर बैंक लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित करते हैं. आरबीआई ने 1 अप्रैल 2016 से देश में एमसीएलआर की शुरुआत की थी. उससे पहले सभी बैंक बेस रेट के आधार पर ही ग्राहकों के लिए ब्याज दर तय करते थे. आधार दर की जगह पर अप्रैल 2016 से बैंक एमसीएलआर का इस्तेमाल कर रहे हैं. (ICICI Interest Rate)