Fixed Deposits Latest Rates : आ गया निवेश करने का सही समय, ये बैंक दे रहे है FD पर 9.50% तक का ब्याज, यहाँ जाने आपको कितना मिलेगा फायदा...

Fixed Deposits Latest Rates: The right time to invest has come, these banks are giving up to 9.50% interest on FD, here's how much you will get... Fixed Deposits Latest Rates : आ गया निवेश करने का सही समय, ये बैंक दे रहे है FD पर 9.50% तक का ब्याज, यहाँ जाने आपको कितना मिलेगा फायदा...

Fixed Deposits Latest Rates : आ गया निवेश करने का सही समय, ये बैंक दे रहे है FD पर 9.50% तक का ब्याज, यहाँ जाने आपको कितना मिलेगा फायदा...
Fixed Deposits Latest Rates : आ गया निवेश करने का सही समय, ये बैंक दे रहे है FD पर 9.50% तक का ब्याज, यहाँ जाने आपको कितना मिलेगा फायदा...

Fixed Deposits Latest Rates :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करके तगड़ा रिटर्न कमाने की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा समय है निवेश करने का. इस हफ्ते रिजर्व बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा. पिछले 11 महीने में इसमें 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई. इसका असर फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिखा और मिलने वाली ब्याज दरों में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई. फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का परंपरागत साधन है, जिसे निवेश का सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता है. कई ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो FD पर 9 फीसदी से ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आइए तीन ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में जानते हैं. (Fixed Deposits Latest Rates)

Unity Small Finance Bank FD Rates :

Unity Small Finance Bank इंडिविजुअल के लिए मिनिमम 4.5 फीसदी और मैक्सिमम 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रपेट 4.5 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 9.50 फीसदी है. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 15 फरवरी को ब्याज दरों में रिवीजन किया था. उसके बाद से ये दरें लागू हैं. (Fixed Deposits Latest Rates)

Fincare Small Finance Bank Rates :

Fincare Small Finance Bank की बात करें तो यह मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 8.41 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 24 मार्च को इंटरेस्ट रेट रिवाइज किया था. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.60 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 9.01 फीसदी तक है. (Fixed Deposits Latest Rates)

Utkarsh Small Finance Bank FD Rates :

Utkarsh Small Finance Bank की बात करे तो यह 2 करोड़ से कम के रीटेल टर्म डिपॉजिट पर जनरल कस्टमर को 8.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दर 700 दिनों के एफडी पर है. बैंक ने 27 फरवरी को इंटरेस्ट रेट रिवाइज किया था. उसके बाद से यह स्थिर है. (Fixed Deposits Latest Rates)