IAS ने 101 रूपये में की शादी : युवा आईएएस ने पेश की मिसाल शादी में आये सिर्फ 11 बाराती…. शादी में पति-पत्नी ने खायी ये कसम,पढ़िये पूरा मामला…..

IAS ने 101 रूपये में की शादी : युवा आईएएस ने पेश की मिसाल शादी में आये सिर्फ 11 बाराती…. शादी में पति-पत्नी ने खायी ये कसम,पढ़िये पूरा मामला…..

अयोध्या 26 जून 2021। IAS अफसर ने सादगी की अनूठी मिसाल पेश की है। IAS ने बिना दहेज लिए सिर्फ 101 रुपये में शादी कर समाज को आइना दिखाया है। यूपी के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहबाद गांव निवासी रणजीत सिंह के बेटे प्रशांत नागर 2019 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। प्रशांत नागर फिलहाल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं।

उनका विवाह दिल्ली के बुराड़ी में रहने वाले रमेश कुमार की बेटी डॉ. मनीषा से हुआ। इस विवाह में न तो दिखावा हुआ और न ही बरातियों का मेला लगा। विवाह सादगीपूर्वक संपन्न हुआ और बरात में मात्र 11 लोग ही शामिल हुए। दिल्ली सहित फरीदाबाद में इस बिना दहेज के विवाह को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं।

प्रशांत नागर ने बताया कि बचपन में अपने पिता रंजीत नागर द्वारा एक सगी बहन व दो चचेरी बहनों की शादी ढ़ूंढने के दौरान घर में दहेज की चर्चाएं हुआ करती थीं। हमारी बहनों की शादी भी बिना दहेज के ही हुई है। तभी हमने भी दहेज रहित विवाह करने का संकल्प ले लिया था। वही वादा निभाते हुए दहेज रहित विवाह संपन्न कराया तथा अपने ससुर रमेश भंडारी के भी सादगी के जीवन और दहेज न देने के विचारों का सम्मान किया। श्री नागर इसके पहले सोहावल के बीडीओ रह चुके हैं।

हरियाणा के फरीदाबाद के निवासी प्रशांत नागर पुत्र रंजीत नागर ने दिल्ली निवासी डॉ मनीषा भंडारी पुत्री रमेश भंडारी से दिल्ली के बुरारी मोहल्ला में लड़की के घर में बेहद सादगी के साथ वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इस शादी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नागर ने कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करते हुए अपने बारात में घर वालों के सहित मात्र 11 बाराती शामिल किया।

 

इस बारे में प्रशांत नागर ने बताया कि मई महीने में मेरी माता जी का देहांत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गया था। जिससे घर परिवार में शोक का माहौल था। मेरे पिता जी बचपन से ही जीवन में उच्च सिद्धान्तों का पालन करते चले आ रहे हैं। मेरी बहन की शादी भी पिता जी ने बिना दहेज शगुन के मात्र 101 रुपये में किया था। तभी हमने यह संकल्प लिया था कि शादी बिना दहेज के ही करेंगे। मेरे पिता जी की भी यही मंशा थी। उसी संकल्प को निभाते हुए मैंने भी शुरू से ही बिना दहेज की शादी करने का फैसला कर लिया था।

नागर ने बताया कि मैंने व पत्नी डॉ मनीषा ने प्रेम विवाह किया है तथा दोनों ने यह भी संकल्प लिया है कि नौकरी के दौरान कभी भी रिश्वत नही लेंगे। आईएएस प्रशांत नागर के इस संकल्प तथा सादगी भरे वैवाहिक समारोह की लोगों में खूब चर्चा है। जागरूक समाज के लोग जगह-जगह आईएएस अफसर के इस निर्णय की चर्चा करते हुए समाज में बदलाव लाने के लिए ऐसे लोगों की जरूरत बता रहे हैं।