CG- पत्नी व तीन बेटियों को तलवार से काटा VIDEO: पिता ने तीन बेटी और पत्नी पर तलवार से किया जानलेवा हमला... एक बेटी की मौत... पत्नी और 2 बेटी की हालत गंभीर... देखें वीडियो.....

पति ने पत्नी व तीन बेटियों पर तलवार व लाठियों से हमला किया। एक बेटी की मौत हो गई। पत्नी और बाकी दो बेटी की हालत नाजुक है। तीनों घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। खुर्सीपार थाना क्षेत्र का मामला है। घर और घटनास्थल को एविडेंस प्रोटेक्शन के लिए सील किया गया। हमले का कारण प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद था।

CG- पत्नी व तीन बेटियों को तलवार से काटा VIDEO: पिता ने तीन बेटी और पत्नी पर तलवार से किया जानलेवा हमला... एक बेटी की मौत... पत्नी और 2 बेटी की हालत गंभीर... देखें वीडियो.....
CG- पत्नी व तीन बेटियों को तलवार से काटा VIDEO: पिता ने तीन बेटी और पत्नी पर तलवार से किया जानलेवा हमला... एक बेटी की मौत... पत्नी और 2 बेटी की हालत गंभीर... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Crime, Husband has attacked wife and his three daughters with swords

Durg-Bhilai: पति ने पत्नी व तीन बेटियों पर तलवार व लाठियों से हमला किया। एक बेटी की मौत हो गई। पत्नी और बाकी दो बेटी की हालत नाजुक है। तीनों घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। खुर्सीपार थाना क्षेत्र का मामला है। घर और घटनास्थल को एविडेंस प्रोटेक्शन के लिए सील किया गया। हमले का कारण प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद था। अमर देव राय ने अपने 3 बेटी और पत्नी को तलवार से मारा। 

एक लड़की की मृत्यु हो गई। बाकी की स्थिति गम्भीर है। रात में पति-पत्नी और बेटियों में लगातार बहस हुई। जिसके बाद गुस्से एवं आवेश में पति ने अपनी पत्नी एवं तीन बेटियों पर तलवार एवं लाठियों से हमला कर दिया। ज्योति राय उम्र 18 वर्ष की मौत हो गई। देवंती राय (पत्नी) उम्र 40 वर्ष, वंदना सिंह पति अभिषेक सिंह उम्र 20 वर्ष और प्रीति राय उम्र 17 वर्ष घायल हो गए। पति अमर देव राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।