CG दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत: भीषण सड़क हादसे में पिकअप से टकराई कार,शादी समारोह से लौट रहे कॉन्स्टेबल और पत्नी की मौत...जुड़वा मासूम बच गये, मां-बाप छोड़ गये दुनिया...

Husband and wife killed in CG painful accident: Car collided with pickup in horrific road accident, constable and wife returning from wedding ceremony died

CG दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत: भीषण सड़क हादसे में पिकअप से टकराई कार,शादी समारोह से लौट रहे कॉन्स्टेबल और पत्नी की मौत...जुड़वा मासूम बच गये, मां-बाप छोड़ गये दुनिया...
CG दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत: भीषण सड़क हादसे में पिकअप से टकराई कार,शादी समारोह से लौट रहे कॉन्स्टेबल और पत्नी की मौत...जुड़वा मासूम बच गये, मां-बाप छोड़ गये दुनिया...

Husband and wife killed in CG painful accident

नया भारत डेस्क : रायपुर में हुए एक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। इस हादसे में मारा गया शख्स छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान था। पत्नी के साथ घर लौटते वक्त रास्ते में दोनों हादसे का शिकार हो गए। पुलिसकर्मी की पत्नी की तो मौके पर भी ही मौत हो गई, दूसरी तरफ अस्पताल में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।


बिलासपुर से वापस आते समय माना के पास रायपुर रोड में पिकअप वाहन ने आरक्षक की कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में आरक्षक की पत्नी आरती राजपूत की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं अस्तपाल में आरक्षक विजय राजपूत को भर्ती कराया गया। विजय राजपूत की हालत गंभीर थी, इलाज के दौरान आज दोपहर विजय की मौत हो गयी। विजय का इलाज मसीह अस्पताल धमतरी में चल रहा था।

उपचार के दौरान आरक्षक विजय राजपूत की मौत हो गई।इधर इस घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले में राखी थाना अपराध दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

 

हादसे का शिकार हुए जवान का नाम विजय राजपूत था। विजय धमतरी के केरेगांव थाने में पदस्थ था। इसकी पत्नी का नाम आरती राजपूत था। एक साल पहले ही विजय पिता बने थे। पत्नी ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। इन बच्चों सिर से मां-बाप का साया उठ गया है।

विजय परिवार के साथ धमतरी में रह रहे थे। शनिवार को साप्ताहिक छुट्‌टी लेकर पत्नी संग बिलासपुर में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां परिजनों से मुलाकात कर बेहद खुशमिजाज अंदाज में सबसे विदा लेकर, धमतरी के लिए निकले थे। बीच रास्ते में हुए हादसे की वजह से दो जिंदगियों ने ही अलविदा कह दिया।