CG- शराब की बोतल से गोदकर महिला की हत्या: महिला, पति और प्रेमी ने मिलकर पी शराब.... फिर पत्नी बनाने लगी अपने प्रेमी से संबंध.... ब्वॉयफ्रेंड के साथ देखा तो पति को आया गुस्सा.... पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट......
husband and lover killed together Police solved the mystery of blind murder within 24 hours Arrested




...
दुर्ग। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझाई। हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पति व प्रेमी ने मिलकर महिला की हत्या की थी। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मोटर सायकल से शव को जोरातराई पुराना शराब भट्ठी के खण्डहर में फेंका था। मामला थाना उतई का है। थाना उतई के ग्राम जोरातराई में पुराना शराब भटठी खंडहर के पास एक लगभग 35 वर्षीय महिला का शव मिलने की सूचना थाना उतई को मिली थी। उक्त प्रकरण की सवेंदनशीलता एवं गंभीरता के साथ तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बद्रीनारायण मीणा नें आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग ब्रदीनारायण मीणा के मार्गदर्शन दिशा निर्देश में अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय अपनी टीम के साथ थाना उतई के ग्राम जोरातराई से प्राप्त सूचना पर हमराह स्टाप रवाना होकर जोरातराई घटनास्थल पहुंचे घटनास्थल पर पूछताछ से पता चला कि जोरातराई की ही पूजा निर्मलकर हैं । जिसे मृतिका की मां एंव उसकी बहन नें मृतिका की पहचान किया। मौके पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही किया गया। जांच पंचनामा कार्यवाही एंव परिजनों की पुछताछ पर प्रथम दृष्टया प्रकरण में मृतिका की हत्या किया जाना पाये जाने से धारा 302 भादवि का अपराध बिना नंबरी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुछताछ में जानकारी प्राप्त हुआ कि मृतिका अपने पति अविनाश झा के साथ उमदा भिलाई 3 में निवासरत थी। तथा अविनाश झा पूजा को शादी के बाद से ही मारता पीटता रहता था आये दिन मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था। अविनाश झा से पुछताछ करने पर बताया कि वह और पुजा उमदा भिलाई 03 में विगत डेढ़ दो माह से रह रहे थे। अविनाश अपने घर में वह, राजू (मायाशंकर) व पुजा के साथ मिलकर शराब पीयें और सांउड बाक्स बजाकर डांस किये। तो पूजा राजू के साथ अश्लील हरकत करने लगी तब अविनाश को अच्छा नहीं लगा यह उठकर बाहर शराब लेकर आता हूं कहकर चला गया।
नीचे कुछ देर रहा फिर आकर दरवाजा के आड से देखा तो कमरे में पूजा और राजू आपत्तिजनक स्थिति मे थे। कमरे में आकर अविनाश नें राजू के साथ मारपीट किया जिससे राजू के सिर में चोट लगा था। सिर में चोट लगने के कारण राजू वहां से निकल गया। अविनाश राजू के जाने के बाद पूजा के साथ मारपीट किया। रात में जब पूजा की तबियत बिगडने लगी तो अविनाश राजू को बुलाने गया कि पूजा को इलाज कराने अस्पताल ले जाना पड़ेगा तब दोनो ने चर्चा किया कि अस्पताल जाने पर पुलिस केस हो जायेगा चलो पूजा को मार देते हैं पूजा न तो तेरी न मेरी हैं। राजू पूजा से प्यार करने लगा था।
तब पूजा राजू को बोली थी कि अविनाश को छोडकर राजू के पास रहेंगी।दोनों मिलकर अविनाश के घर में पुजा के साथ मारपीट किये शराब के बाटल से उसके शरीर मे मारे। और पुजा के सिर को दिवाल से टक्कर मारे, और पुजा के गिरने पर अविनाश नें पुजा का गला दबा दिया जिसमें राजू ने उसका साथ दिया जिससे पुजा की मौत हो गयी। पुलिस को उन देानों पर शक न हो इसलिए दरम्यानी रात पूजा के शव को जोरातराई लाने के लिए अविनाश और राजू चादर से शव को लपेटकर अपनी मोटर सायकल सीजी 07 सीसी 9305 से जोरातराई छोडकर वापस अलग-अलग दिशा में चले गये। विवेचना के दौरान आरोपीयान अविनाश झा एंव राजू नें घटना करना स्वीकार किया घटना में प्रयुक्त वाहन एंव अन्य सामाग्री को जप्त किया गया है। आरोपीयों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।