Hit And Run का खौफनाक VIDEO: बाइक वाले से बहस हुई तो Scorpio चला रहे शख्स ने ऐसे उड़ा दी गाड़ी.... तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को ठोका.... देखने वालों के उड़ गए होश.... देखें वीडियो......
Hit And Run Case, Scorpio Hit The Bike, Video Viral, Accident Video Delhi Hit & Run Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। स्कॉर्पियो गाड़ी एक बाइकर को टक्कर मारते हुए दिख रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार युवक दूर जाकर गिर गया। स्कॉर्पियो गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति की बाइक सवार से कुछ बहस हो गई थी। जिसके बाद उसने गुस्से में आकर बाइर को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। (Hit And Run Case, Scorpio Hit The Bike, Video Viral, Accident Video, Delhi Hit & Run Viral Video)




Hit And Run Case, Scorpio Hit The Bike, Video Viral, Accident Video
Delhi Hit & Run Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। स्कॉर्पियो गाड़ी एक बाइकर को टक्कर मारते हुए दिख रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार युवक दूर जाकर गिर गया। स्कॉर्पियो गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति की बाइक सवार से कुछ बहस हो गई थी। जिसके बाद उसने गुस्से में आकर बाइर को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। (Hit And Run Case, Scorpio Hit The Bike, Video Viral, Accident Video, Delhi Hit & Run Viral Video)
कार ड्राइवर को अपने गाड़ी को जानबूझकर घुमाते हुए और एक बाइक सवार को साइड से कट मारते हुए देखा जा सकता है। बाइकर अपना कंट्रोल खो देता है और सड़क पर ही मौजूद डिवाइडर से टकराकर गिर जाता है। टक्कर मारने वाले बाइकर की पहचान श्रेयांश के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 20 साल है। वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से यात्रा करके वापस दिल्ली लौट रहा था। (Hit And Run Case, Scorpio Hit The Bike, Video Viral, Accident Video, Delhi Hit & Run Viral Video)
दिल्ली में हिट एंड रन मामले (Hit & Run Case) का एक हैरान कर देने वाला वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना दिल्ली के अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन (Arjan Garh Metro Station) के ठीक नीचे की है। सोशल मीडिया यूजर अनुराग आर अय्यर ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि कार ड्राइवर ने बाइक सवार को जान से मारने की कोशिश की। (Hit And Run Case, Scorpio Hit The Bike, Video Viral, Accident Video, Delhi Hit & Run Viral Video)
कैप्शन में लिखा, 'कृपया हमारी मदद करें, स्कॉर्पियो कार चालक ने हमारे कुछ सवारों को लगभग मार ही डाला था और हमें कार के नीचे कुचलकर जान से मारने की धमकी दी। यह वह नहीं है जिसके लिए हम वोट करते हैं या टैक्स का भुगतान करते हैं। कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। बाइक राइडर्स का सम्मान करते हैं।' टक्कर लगते ही बाइक सवार घसीटते हुए डिवाइडर से टकरा गया। हालांकि बाइक सवार को कोई चोट नहीं आई और वो तुरंत खड़ा हो गया। (Hit And Run Case, Scorpio Hit The Bike, Video Viral, Accident Video, Delhi Hit & Run Viral Video)