स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे विशेष टीकाकरण अभियान की शुरूवात

Health Minister will start special vaccination campaign today

स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे विशेष टीकाकरण अभियान की शुरूवात
स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे विशेष टीकाकरण अभियान की शुरूवात

अम्बिकापुर / स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज शहरी स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में प्रातः 11 बजे विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुवात करेंगे। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को अब कोविड का प्रिकाशनरी डोज निःशुल्क लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के विशेष प्रयास व पहल से यह सम्भव हो पाया है। 

 

कलेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आज से निःशुल्क कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो जाएगा। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निःशुल्क विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान 15 जुलाई से 30 सितंबर तक 75 दिनों तक चलेगा। 

 

इसमे कोविड के दूसरी खुराक लेने के 6 माह पूर्ण होने पर प्रिकाशनरी डोज निःशुल्क लगाया जाएगा। पहले इसके लिए निर्धारित शुल्क लिया जाता था। 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों से आग्रह है कि अपने नजदीकी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र में जाकर पात्रतानुसार वैक्सीन का प्रिकाशनरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें।