8 किलोमीटर पैदल पानी मे भीगते हुए कोइलार ढोढ़ी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, कोरवा-पंडो गांव में 51 लोगों का हुआ निःशुल्क उपचार
51 people got free treatment Health Department team




अम्बिकापुर / कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों मे विशेषकर पिछड़ी जनजाति पण्डो एवं पहाड़ी कोरवा बाहुल्य क्षेत्र मे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मोबाइल हेल्थ क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के बीएमओ डॉ संतोष सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में मौसमी बीमारियों के मद्देनजर सभी प्रकार के स्वास्थ्य किट के साथ स्वास्थ्य विभाग विशेष पिछड़ी जनजाति निवासरत दूरस्थ पहुंचविहीन क्षेत्रों में घर घर दस्तक दे रही है। गुरूवार को मेडिकल टीम बरसते पानी में करीब 8 किलोमीटर पैदल चलकर उप स्वास्थ्य केंद्र सरमना(बतौली) के अन्तर्गत दूरस्थ ग्राम कोइलार ढोढ़ी पहुंची और स्वास्थ्य शिविर लगाया।
शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द आदि के कुल 51 कोरवा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार किया गया। अपने गांव में निःशुल्क दवा तथा ईलाज की सुविधा पाकर ग्रामीण खुश हुए। वे अपने तथा अपने परिवार के लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने बड़ी संख्या में पहुंचे।