CG - देशी प्लेन शराब ब्रेकिंग :आरोपी के कब्जे सेे 15 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 2.700 बल्क मीटर किमती 1200 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 300 रूपये जुमला किमती 1500 रूपये जप्त, एक आरोपी को धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत राजनांदगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार...




थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों के खिलाफ की कार्यवाही।
एक आरोपी को धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत किया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे सेे 15 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 2.700 बल्क मीटर किमती 1200 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 300 रूपये जुमला किमती 1500 रूपये जप्त।
1 शराब बेचने वाले आरोपी सहित 03 असमाजिक तत्वों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत की गयी कार्यवाही ।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम आरोपी :- गौतम सिन्हा पिता स्व0 नेहरू सिन्हा उम्र 22 वर्ष साकिन सेठी नगर वार्ड
नं. 36 लखोली नाका के पास थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
नाम अनावेदगण :-
01. सूरज महिलांगे पिता शिन महिलांगे उम्र 47 वर्ष साकिन सतनामी पारा वार्ड नं. 35
जैतखाम चौक लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
02. नितेश महिलांगे पिता कृष्णा महिलांगे उम्र 23 वर्ष साकिन सतनामी पारा वार्ड नं. 35 जैतखाम चौक लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
03. धीरज बारेकर पिता रामप्रसाद बारेकर उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं. 36 संजय नगर
लखोली राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लगातार असामाजिक तत्वों तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28.01.2024 को मुखबीर की सूचना पर सेठी नगर लखोली राजनांदगांव में आरोपी गौतम सिन्हा पिता स्व0 नेहरू सिन्हा उम्र 22 वर्ष साकिन सेठी नगर वार्ड नं. 36 लखोली नाका के पास थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को घेराबंदी कर उसके कब्जे से 15 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 2.700 बल्क मीटर किमती 1200 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 300 रूपये जुमला किमती 1500 रूपये जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाकर पृथक से धारा 151/107, 116 (3) जा0फौ0 के तहत कार्यवाही किया गया।
अनावेदकगण (01) सूरज महिलांगे पिता शिन महिलांगे उम्र 47 वर्ष साकिन सतनामी पारा वार्ड नं. 35 जैतखाम चौक लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (02) नितेश महिलांगे पिता कृष्णा महिलांगे उम्र 23 वर्ष साकिन सतनामी पारा वार्ड नं. 35 जैतखाम चौक लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (03) धीरज बारेकर पिता रामप्रसाद बारेकर उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं. 36 संजय नगर लखोली राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) द्वारा सार्वजनिक स्थान सतनामी पारा लखोली में हो हुल्लड़ कर मारपीट करने अमादा होकर शांति व्यवस्था भंग करते पाये जाने पर मौके पर धारा 151 जा0फौ0 के तहत गिरफ्तार कर धारा 107, 116 (3) जा0फौ0 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
चारों अनावेदको को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया .
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक बलदाऊ चंद्राकर, राधेश्याम जुर्री, प्र0आर0 जी सिरिल, भूपेन्द्र देशमुख, संदीप चैहान, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, कुश बघेल, नेमसिंह साहू एवं थाना स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।