जगदलपुर गुरुद्वारे के बाजू मे दोसा संचालक फुटकर व्यपारी महिला के साथ अभद्र व्यहार गैर कानूनी कृत्य पूरी महिलाओ का अपमान करने जैसा कार्य जांच कर कार्यवाही योग्य - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

जगदलपुर गुरुद्वारे के बाजू मे दोसा संचालक फुटकर व्यपारी महिला के साथ अभद्र व्यहार गैर कानूनी कृत्य पूरी महिलाओ का अपमान करने जैसा कार्य जांच कर कार्यवाही योग्य - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
जगदलपुर गुरुद्वारे के बाजू मे दोसा संचालक फुटकर व्यपारी महिला के साथ अभद्र व्यहार गैर कानूनी कृत्य पूरी महिलाओ का अपमान करने जैसा कार्य जांच कर कार्यवाही योग्य - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

जगदलपुर गुरुद्वारे के बाजू मे दोसा संचालक फुटकर व्यपारी महिला के साथ अभद्र व्यहार गैर कानूनी कृत्य पूरी महिलाओ का अपमान करने जैसा कार्य जांच कर कार्यवाही योग्य - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी नरेंद्र भवानी ने बयान मे कहा हैँ कि पीड़ित सत्यजीत राय द्वारा मेरे पास घटना कि जानकारी देकर विडियो दिखाया गया, जहां पर एक व्यक्ति जो शायद गुरुद्वारे के बाजू मे इनका भी कुछ होटल जैसा हैँ,और यह दोसा संचालक भी यही बाजू सड़क पर ठेला लगा के कई वर्षो से दोसा बेचकर नाश्ता ठेला लगा के अपना जीवन यापन कर रहें हैँ, किन्तु विडियो मे देखने के बाद एक पुरुष द्वारा महिला के ऊपर बैग साथ वाला कुर्सी फेंकने का प्रयास करता हैँ और दूकान को फैला के रखते हो जैसा बातों को करके अपना धाक जमाते दिखाए दें रहें हैँ !

भवानी ने कहा हैँ कि यह फुटकर व्यापारी जो फुटपात मे अपना काम करके अपनी रोजी रोटी चलाते हैँ, इनको संविधान मे अधिकार प्रदत्त हैँ,कि यह फुटपात मे काम कर अपना भरण पोषण कर सकें और इन व्यापारियो को बिना किसी ठोस कारण के हटाने का प्रयास करना मतलब गैर कानूनी कृत्य करने जैसा हैँ !

भवानी ने आगे कहा हैँ कि दअरसल, भारत में फुटपाथ (footpath) पर दुकान लगाना गैरकानूनी नहीं है। अनुच्छेद 19 (1)(छ) के अंतर्गत भारत का संविधान देश में फेरी वालों या आम आदमी को सड़क किनारे, फुटपाथ या संस्थान के आसपास व्यापार करने का अधिकार देता है। इस कानून के तहत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को फुटपाथ पर व्यवसाय करने से नहीं रोका जा सकता क्योंकि यह उसका मूल अधिकार है !

बावजूद जगदलपुर गुरुद्वारे के बाजू मे दोसा संचालक सत्यजीत राय कि माँ के साथ एक महिला के साथ उक्त पुरुष द्वारा डराने, धमकाने व मारने का प्रयास करते विडियो मे देखा जाना बेहद ही आपत्ति जनक कृत्य हैँ पोलिस को घटना का जायजा लेना चाहिए महिला को न्याय दिलाने का कार्य कर कम से कम वह पुरुष को पोलिस द्वारा समझाइस देना तो बनता है !

यह फेस बुक का विडियो लिंक हैं :-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0e3gJ3vobxZs6zv51TAmUk47vY4wL1fvDtkYoXgn4Akm7U5Ngsoc23uGbfkNcvybal&id=100073525600967&mibextid=Nif5oz