VIDEO- CM भूपेश के पुत्र का आशीर्वाद समारोह: राज्यपाल अनुसुईया उइके मुख्यमंत्री के सुपुत्र के आशीर्वाद समारोह में हुईं शामिल.... सर्किट हाउस दुल्हन की तरह सजा.... आशीर्वाद समारोह में प्रवेश के लिए 7 द्वार.... देखिए तस्वीरे और वीडियो.......
Governor Anusuiya Uikey attended the blessing ceremony of Chief Minister son




...
रायपुर 8 फरवरी 2022। राज्यपाल अनुसुईया उइके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुईं। राज्यपाल अनुसुईया उइके आज दुर्ग जिले के विकासखण्ड मुख्यालय पाटन में आयोजित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुईं। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने नवदम्पत्ति को आशीष देकर उनके खुशहाल एवं मंगलमय जीवन की कामना की। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र और नए वर-वधु चैतन्य बघेल व ख्याति वर्मा का आशीर्वाद समारोह शुरू हो गया है। समारोह में मेहमानों के आने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। कार्यक्रम के लिए पाटन के सर्किंट हाउस स्थल में भव्य समारोह की तैयारी की गई है। पूरे सर्किट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। चैतन्य बघेल व ख्याति वर्मा रविवार को परिणय सूत्र में बंधे हैं।
समारोह स्थल में प्रवेश के लिए 7 द्वार बनाए गए हैं। हर द्वार के लिए अलग-अलग प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है। सारा कार्यक्रम परिवार से जुड़े लक्ष्मण चंद्राकर की देखदेख में हो रहा है। 50 हजार मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। इसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन से लेकर नॉर्थ इंडियन फूड भी शामिल हैं। समारोह की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 9 IAS और 11 IPS अफसरों को सौंपी गई है।