खुशखबरी! मानदेय में वृद्धि, सरकार का बड़ा फैसला, इनके मानदेय में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि....
Good News, honorarium Hike, big decision of government डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा निर्णय लिया। मनरेगा योजना एवं लोक जुम्बिश कर्मियों के मानदेय में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस निर्णय से मनरेगा के अन्तर्गत कार्यरत संविदा कार्मिकों एवं लोक जुम्बिश कर्मियों के मानदेय में वृद्धि होगी।




Good News, honorarium Hike, big decision of government
डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा निर्णय लिया। मनरेगा योजना एवं लोक जुम्बिश कर्मियों के मानदेय में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस निर्णय से मनरेगा के अन्तर्गत कार्यरत संविदा कार्मिकों एवं लोक जुम्बिश कर्मियों के मानदेय में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं लोक जुम्बिश कर्मियों के मानदेय में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस संवेदनशील निर्णय से महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत कार्यरत संविदा कार्मिकों एवं लोक जुम्बिश कर्मियों के मानदेय में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की इस स्वीकृति से राज्य सरकार पर कुल 5.30 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 के बजट में संविदाकर्मियों के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की गई थी, लेकिन उक्त घोषणा में उन संविदाकर्मियों को शामिल नहीं किया गया था, जिनको वार्षिक वृद्धि प्राप्त हो रही थी।