Employees EPF Salary : कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए Good News, मिलेगा ईपीएफ का लाभ, वेतन विसंगति होगी दूर…
राज्य सरकार द्वारा 61000 कर्मचारियों को बड़ा लाभ दिया जाएगा। ईपीएफ के फाइल को शिक्षा मंत्री द्वारा मंजूरी दी गई है। साथ ही वेतन विसंगति को दूर करने की भी तैयारी की गई है।




Employees EPF Salary
डेस्क : कर्मचारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उन्हें ईपीएफ का लाभ दिया जाएगा। इसका फायदा 61000 शिक्षकों को मिलेगा। उन्हें ईपीएफ से जुड़ने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई है। यह योजना 1 जनवरी 2023 से लागू की जाएगी।
EPF फाइल को मिली मंजूरी
वही अब शिक्षा मंत्री द्वारा इसकी मंजूरी प्रदान की गई है। इसके तहत 61000 शिक्षकों को ईपीएफओ से जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत पारा शिक्षकों के मानदेय से 6 फीसद हिस्सा उनके ईपीएफ के लिए लिया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा भी 6 फीसद का योगदान दिया जाएगा।(Employees EPF Salary )
सेवानिवृत्ति के बाद 5 लाख की एकमुश्त राशि
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा ईपीएफ योजना से जुड़े फाइल को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। 3000 पारा शिक्षकों के वेतन संबंधी विसंगति को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। 12 शिक्षकों को कल्याण कोष का भी लाभ दिया जाएगा। साथ ही यदि किसी 12 शिक्षकों की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उनके आश्रितों को 5 लाख तक प्रदान किए जाएंगे। नए प्रावधान के तहत कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद उसे 5 लाख की एकमुश्त राशि भी प्रदान की जाएगी।(Employees EPF Salary )
शासकीय स्कूल में मिड डे मील को भी लेकर शिक्षा मंत्री द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यदि किसी स्कूल में 1 दिन के लिए भी मध्यान्ह भोजन योजना को बंद किया जाता है तो बीईईओ को 2 दिन के वेतन काटे जाएंगे।(Employees EPF Salary )
9000 पद सृजित
इसके अलावा माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 9000 पद सृजित के जाने को भी मंजूरी दी गई है। जल्द इसके लिए प्रस्ताव वर्ग समिति को भेजा जाएगा। राज्य में लंबे समय से माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्य की कमी एक बड़ा मुद्दा है। वहीं शिक्षकों की कमी को सुलझाने के लिए नवीन तैयारी की गई है।(Employees EPF Salary )