CG - बड़ी कार्यवाही: भारी मात्रा में जलाया गया गांजा, टैबलेट्स-इंजेक्शन, अफीम-चरस... 15 करोड़ का नशे का सामान नष्ट....
Ganja tablets-injection opium-charas destroyed in huge quantities worth Rs 15 crore




Crime News
Raipur: रायपुर रेंज अंतर्गत के जिलों रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, गरियाबंद एवं धमतरी के एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों का विधिसम्मत नष्टीकरण की कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट अधिनियम में निहित प्रावधान के अंतर्गत नियमानुसार की गयी। उपरोक्त नष्टीकरण की कार्यवाही में केन्द्र सरकार, गृह मंत्रालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों का आदेश के परिपालन में पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित उच्चस्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी रायपुर रेंज के द्वारा, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा (अध्यक्ष), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वैष्णव सदस्यों की उपस्थिति में संपादित की गयी। नष्टीकरण की कार्यवाही सिलतरा स्थित एक निजी पॉवर प्लांट में किया गया।
आज की गयी नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला रायपुर के कुल 157 एनडीपीएस के प्रकरणों में कुल 2146.305 किलोग्राम गांजा, 58747 नग नशीले टेबलेट/सीरप इंजेक्शन, 47.970 किलोग्राम अफीम डोडा, 205.900 ग्राम चरस/कोकीन ब्राऊन सुगर, जिला बलौदा बाजार के कुल 24 प्रकरणों में जप्त कुल 1022.596 किलोग्राम गांजा एवं 960 नग नशीले टेबलेट, जिला महासमुंद के कुल 121 प्रकरणों के कुल 9740.805 किलोग्राम गांजा, जिला धमतरी के 36 प्रकरणों में जप्त कुल 411.035 किलोग्राम गांजा एवं 2451 नग नशीले टेबलेट, एवं जिला गरियाबंद के कुल 31 प्रकरणों में जप्त कुल 1014.350 किलोग्राम गांजा एवं 253 नग नशीले टेबलेट सहित रेंज के सभी जिलो का कुल मिलाकर 369 प्रकरणों में 14335.091 किलोग्राम गांजा, 62411 नग नशीले/टेबलेट/कैप्सूल/इंजेक्शन, 47.970 किलोग्राम अफीम डोडा, एवं 205.900 ग्राम चरस/कोकीन/ब्राउन सुगर को विधिवत् जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पर्यावरण विभाग के अनुमति उपरांत रायपुर के सिलतरा स्थित पावर प्लांट के भट्ठी/फर्नेस में जलाकर नष्ट किया गया।