बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन बोगी से अलग हुआ, चलती ट्रेन से अलग हुए डिब्बे, बाल-बाल बचे यात्री.....
Ganga Gomti Express train's engine gets separated from bogies, Prayagraj, Uttar Pradesh: एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा टल गया. गंगा गाेमती ट्रेन का इंजन बोगी से अलग हो गया। ट्रेन और बोगी दो हिस्साें में बंट गई। रामचौरा रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ। ट्रेन में बैठे यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दो घंटे तक यात्री परेशान रहे। मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.




Ganga Gomti Express train's engine gets separated from bogies
Prayagraj, Uttar Pradesh: एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा टल गया. गंगा गाेमती ट्रेन का इंजन बोगी से अलग हो गया। ट्रेन और बोगी दो हिस्साें में बंट गई। रामचौरा रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ। ट्रेन में बैठे यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दो घंटे तक यात्री परेशान रहे। मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रामचौरा की है। चलती ट्रेन से इंजन अलग होने से यात्री भी अचानक सकते में आ गए. प्रयागराज से लखनऊ जाने बाली गंगा गोमती एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गई जब ट्रेन दो हिस्सों में अचानक बंट गई. इंजन और दो डिब्बे आगे निकल गए जबकि बाकी डिब्बे पीछे ही छूट गए. करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन बीच रास्ते मे खड़ी रही. गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई. घटना कपलिंग टूटने से बताई जा रही है.