CG- नाबालिग से गैंगरेप: किशोरी को शादी समारोह से अगवा कर गैंगरेप.... 5 आरोपियों ने पीटा भी.... फिर जो हुआ.... 2 आरोपी हिरासत में…...

gang rape with minor The accused committed gang rape by picking up from the wedding ceremony

CG- नाबालिग से गैंगरेप: किशोरी को शादी समारोह से अगवा कर गैंगरेप.... 5 आरोपियों ने पीटा भी.... फिर जो हुआ.... 2 आरोपी हिरासत में…...

...

जशपुर। शादी समारोह में गई 14 वर्षिय नाबालिग को 5 लोग जंगल उठाकर ले गए और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग युवती गांव के एक मोहल्ले में शादी समारोह में शामिल होने गयी थी। वहां के 5 युवकों ने पहले तो नाबालिग को उठाकर गवासी जंगल ले गए और वहां बारी बारी से गैंगरेप किया। किसी तरह नाबालिग खुद को छुड़ाकर जंगल से भागने लगी, तो एक गड्ढे में गिर गयी, जहां आरोपियों ने उसे फिर पकड़ लिया और इतना मारा की लड़की लहूलुहान हो गयी तथा उसके नाक मूह से खून निकलने लगा। जिसे कल रात बग़ीचा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंडरापाट क्षेत्र के गाँव में आयोजित शादी समारोह में मौजुद किशोरी को रात को पाँच युवाओं के समूह बलपूर्वक उठाकर ले गया और विरोध करने पर बुरी तरह पीटते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। जशपुर पुलिस ने प्रकरण में पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर पर धारा 376(d),323,506,पोक्सो 4,6 के तहत अपराध दर्ज किया है। सरहदी ईलाके पंडरापाट क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने गई आदिवासी किशोरी को शादी स्थल से अगवा कर गैंगरेप किया गया। किशोरी ने बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने नृशंसता से हमला भी किया। थाने से तीस किलोमीटर दूर गाँव की निवासी और बेहद गरीब पृष्ठभूमि की आदिवासी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई।